उत्तराखंड सरकार देगी सब्सिडी , अपने घर में लगवाए सोलर वाटर हीटर

30 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी और बिजली बिल में भी छूट 

अपने घर में लगवाए सोलर वाटर हीटर 

     उत्तराखंड में सोलर एनर्जी के रूप ग्रीन एनर्जी को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड सरकार फिर से सोलर वाटर हीटर प्लांट योजना शुरू करने जा रही है इसके अंतर्गत कुल लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में वापस मिलेगा , सोमवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया | 

उत्तराखंड में सोलर वाटर हीटर प्लांट योजना पूर्व में भी चल रही थी लेकिन 2014 में इस योजना को बंद कर दिया गया था अब पुनः इसे चलाया जायेगा ,जिसमे कमर्शियल और नॉन कमर्शियल दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं को अलग अलग दर से सब्सिडी मिलेगी , नॉन कमर्शियल में यदि कोई व्यक्ति 200 लीटर का प्लांट अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए लगाता है तो उसे 17000 रूपये के अनुदान के साथ साथ बिजली के बिल में भी हर महीने अनुमानित 300 रूपये महीने की छूट मिलेगी , उत्तराखंड सरकार ने सोलर वाटर हीटर प्लांट योजना के अंतर्गत सोलर हीटर की कीमत भी तय कर दी है जैसे 100 लीटर सोलर वाटर हीटर प्लांट के लिए लगभग 22000 रूपये का व्यय होगा , 200 लीटर वाले सोलर वाटर हीटर प्लांट के लिए लगभग 35000 रूपये का व्यय होगा, 300 लीटर सोलर वाटर हीटर प्लांट के लिए लगभग 48000 रूपये का व्यय होगा, 400 लीटर सोलर वाटर हीटर प्लांट के लिए लगभग 66000 रूपये का व्यय होगा, लेकिन सबसे अच्छी बात है ये कि उत्तराखंड सरकार इस पर सब्सिडी भी दे रही है सब्सिडी मिलने के बाद ये व्यय अपनी मूल कीमत से आधा हो जायेगा और इस कदम से ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट कम होगा व पर्यावरण को भी लाभ होगा, पर्यावरण की गुणवत्ता में भी सुधार होगा | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में