NEET-2024 परीक्षा के सिलेबस में बड़ा परिवर्तन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नेशनल मेडिकल कमीशन ने कोर्स से हटाए 18 चैप्टर
NEET-2024 परीक्षा |
नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने डॉक्टरी की परीक्षा MBBS के लिए होने वाले नीट UG 2024 की परीक्षा के कोर्स में बड़ा परिवर्तन किया है नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने पिछली बार के पाठ्यक्रम से 18 चैप्टर को हटा दिया है जिनमे से अधिकांश जीव विज्ञान विषय के थे और सैद्धांतिक प्रकार के चैप्टर थे, कहा जा रहा है कि इनको छात्र आसानी से पढ़कर अंक प्राप्त कर लेते थे क्योंकि ये न्यूमरिकल बेस न होकर सैद्धांतिक प्रकार के प्रश्न होते थे , अब इस नए सिलेबस को नेशनल मेडिकल कमिशन(एनएमसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है इसे आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाकर अभ्यर्थी देख सकते है |
इससे पहले नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) द्वारा NEET UG की परीक्षा में 97 चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते थे लेकिन अब फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी से 79 चैप्टर से प्रश्न पूछे जायेंगे , इस बदलाव के अनुसार ये चैप्टर हटाए गए है
केमिस्ट्री से हटाए गए चैप्टर -
- पॉलिमर
- स्टेट्स ऑफ़ मैटर
- सॉलिड स्टेट
- एस ब्लॉक एलिमेंट्स
- हाइड्रोजन
- मेटलर्जी
- मिनरल न्युट्रिशन
- एन्वायरमेंटल केमिस्ट्री
- केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ
- ट्रांसपोर्ट इन प्लांट्स
- प्लांट ग्रोथ एंड डेवलपमेंट
- रिप्रोडक्शन इन ऑर्गनिज़म
- डाइजेसन एंड अब्ज़ोर्प्शन्स
- इसके अतिरिक्त इकोलॉजी से भी कुछ चैप्टर को हटाया गया है और कुछ नए को जोड़ा भी गया है
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.