क्या आप भी लगाते है ड्रीम-11 पर पैसा , कृपया ध्यान दें
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
IT विभाग ने 17 हजार करोड़ रूपये का नोटिस जारी किया ड्रीम 11 को
ड्रीम-1 की सहयोगी कम्पनियाँ जुआ सर्विसेज चलाती है सरकारी नियमानुसार इस सर्विस पर 28 प्रतिशत की दर टैक्स लगता है और इस प्रकार से ड्रीम-11 को 17 हजार करोड़ भारतीय रूपये टैक्स जमा करने का नोटिस विभाग द्वारा जारी किया गया है , हालाँकि इस नोटिस को ड्रीम-11 ने भी हाई कोर्ट में चैलेंज किया है लेकिन इसके बाद ड्रीम-11 के शेयर्स में गिरावट भी देखने को मिली थी |
ड्रीम-11 भारतीय क्रिकेट टीम की स्पोंसर भी है , अगर इन प्रायोजक कंपनियों के पिछले इतिहास को देखा जाये तो अनेक ऐसी कम्पनियाँ है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को स्पोंसर किया और बाद में वे बहुत बुरे दौर से गुजरी जैसे भारतीय टीम की स्पोंसर रही सहारा इंडिया अब दिवालिया हो चुकी है उसके मालिक को उपभोक्ताओं को धोखा देने के आरोप में जेल में रहना पड़ा, इसके बाद स्टार स्पोर्ट ने टीम को स्पांसर किया लेकिन बाद में उसकी हालत अच्छी नहीं रही , ओप्पो ने क्रिकेट टीम को स्पोंसर किया तो भारत सरकार के चीन से ख़राब संबंधों के कारण उसे भी पीछे हटना पड़ा अब ओप्पो के भी बुरे हाल है , और फिर अब शाहरुख़ खान को ब्रांड अम्बेसडर बनाने वाली बाईजूज कंपनी ने क्रिकेट टीम को जोर शोर से स्पोंसर किया बाद में पता चला कि इस कंपनी ने अपनी परिसंपत्तियां वास्तविक मूल्य से कही अधिक दिखाई है इस समय इसके भी बुरे हाल है , और अब क्या ड्रीम-11 के भविष्य को टैक्स डिपार्टमेंट का ये हजारों करोड़ का नोटिस तय करेगा ?|
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.