उत्तराखण्ड के शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं को राष्ट्रीय शिक्षक पुरुष्कार

राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च शिक्षक सम्मान 

राष्ट्रीय शिक्षक पुरुष्कार 

देश के दूसरे राष्ट्रपति माननीय श्री डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है , 5 सितम्बर को उनके जन्मदिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश भर के शिक्षकों की सूची  केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा बनायी जाती है जिन्हे माननीय राष्ट्रपति जी श्रीमति द्रोपदी मुर्मू द्वारा 5 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जाता है| इस वर्ष भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के 50 उत्कृष्ट अध्यापकों की सूची तैयार की गयी है जिसमे से उत्तराखण्ड के एक शिक्षक श्री दौलत सिंह गुसाईं जी को भी चयनित किया गया है जो उत्तराखंड के लिए बड़े सम्मान की बात है | इन शिक्षकों को एक प्रमाण पत्र और  50000 रूपये प्रदान किये जायेंगे , ये सभी शिक्षक 03 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन नयी दिल्ली पहुंचेंगे | 

इस बार ये सम्मान समारोह 05 सितम्बर को विज्ञान भवन नयी दिल्ली में आयोजित किया जायेगा , इन शिक्षकों को तीन स्तर पर तैयार एक मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित किया जाता है , इस सूची में इस वर्ष 2023 के लिए उत्तराखण्ड के एक और उत्तर प्रदेश के तीन शिक्षक चयनित किये गए है , उत्तराखण्ड के चयनित शिक्षक श्री दौलत सिंह गुसाईं जी पौड़ी गढ़वाल के राजकीय इण्टर कॉलेज सेंधीखाल पौड़ी में कार्यरत है , उनकी इस उपलब्धि पर राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त विद्यालय परिवार गौरान्वित है  और श्री दौलत सिंह गुसाईं जी को शुभकामनायें दे रहा है | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में