वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

आज रात दिखाई देगा ब्लू सुपरमून

चाँद 7 प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत अधिक चमकीला

ब्लू सुपरमून

 आज रात 30 अगस्त को इस वर्ष का तीसरा और अगस्त महीने का दूसरा सबसे बड़ा ब्लू सुपरमून दिखाई देगा , आज चाँद अपने रोजाना के आकार से 7 प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत अधिक चमकीला दिखाई देगा , अमूमन ब्लू सुपरमून की घटना ढाई से तीन वर्ष में ही होती है ,आने वाले वर्षों में आज रात के बाद ये भौगोलिक घटना 2026 में ही दिखाई देगी, पिछली बार 2018 में चाँद पृथ्वी से 357530 किलोमीटर दूर था जबकि आज ये दूरी 357344 किलोमीटर दूर होगी | अगस्त के महीने में दो दो पूर्णिमा होने के कारण इस बार 01 अगस्त और 30 अगस्त को दो बार ब्लू सुपरमून दिखाई दिया , पूर्णिमा का मतलब होता है पूरा चाँद | 
क्यों होता है ब्लू सुपरमून-

चाँद पृथ्वी से 3.84 लाख किलोमीटर दूर है और पृथ्वी का एक उपग्रह भी है, चाँद औसतन 27 से 29.5 दिनों में पृथ्वी का एक चक्कर लगाता है , एक चंद्र दिवस 14 दिनों का होता है , पृथ्वी का आकार अंडाकार है फिर भी पृथ्वी कही कही अंदर दबी और कही बाहर उभरी हुई भी है इस लिए चाँद के एक चक्कर लगाने के समय में भी में अंतर आ जाता है, पृथ्वी पर 365 दिनों का एक वर्ष होता है इस तरह चाँद हर वर्ष कम से कम 12 चक्कर तो पृथ्वी के लगाता ही है ,पृथ्वी के आकार में भिन्नता के कारण चाँद के चक्कर लगाने के दिनों में अंतर आता रहता है ,इस लिए ढाई से तीन वर्ष में एक बार ब्लू सुपरमून की स्थिति बन जाती है इस दिन चाँद पृथ्वी के नजदीक होने के कारण ज्यादा बड़ा और अधिक चमकीला दिखाई देता है और सामान्य पूर्णिमा से अधिक चमकीला दिखाई देता है | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें