उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल परीक्षार्थियों के लिए

 बोर्ड देगा पास  होने के तीन मौके 

उत्तराखंड बोर्ड  परीक्षार्थी

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्ष 48000 से अधिक छात्र और छात्राएं असफल हुए थे जिनमे कक्षा 12  में  19  हजार परीक्षार्थी और कक्षा 10 में 28 हजार परीक्षार्थी असफल हुए थे ,मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि कक्षा 10 में दो विषयों और 12 वी में एक विषय में फेल छात्र और छात्राओं को पास होने के लिए अब तीन अवसर दिए जायेंगे, इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं को अंक सुधार करने  का एक अवसर भी दिया जायेगा, बोर्ड परीक्षा परिणाम आने  के ठीक बाद अंक सुधार परीक्षा में छात्र शामिल हो सकेंगे,  विद्यार्थी अगर तब भी उत्तीर्ण नहीं होते है तो उनको दूसरा अवसर वर्ष 2024 -2025  की परीक्षा भी होगी इसमें उनके पास दो विकल्प होंगे पहला विकल्प केवल अपने फेल विषय की पुनः परीक्षा देना जबकि दूसरा विकल्प इन विषयों को छोड़कर सभी विषयों की पुनः परीक्षा देना होगा और यदि विद्यार्थी तब भी उत्तीर्ण नहीं होते है तो उन्हें एक तीसरा और अंतिम मौका भी उत्तराखंड बोर्ड देगा जिसमे वह परीक्षार्थी 2024 -2025 की अंक सुधार परीक्षा में बैठ सकेंगे | 

Y OU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में