अटल उत्कृष्ट विद्यालय - अधूरी सुविधाएँ कैसे कराएं परीक्षाएं

अटल उत्कृष्ट में है सुविधाओं का अभाव-

अटल उत्कृष्ट विद्यालय

अभी हाल ही में पौड़ी उत्तराखण्ड के दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय को सीबीएसई की और से 50000 रूपये का जुर्माना देना लगाया गया है , आपको सीबीएसई का ये नियम पता होना चाहिए कि सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा केंद्र में विद्यालय के चारों तरफ बॉउंड्री वॉल बना होना अनिवार्य है , पौड़ी के इन दोनों विद्यालय को बॉउंड्री वॉल नहीं होने के कारण सीबीएसई की और से पैनल्टी लगायी गयी है , उत्तराखण्ड में ऐसे अनेक अटल उत्कृष्ट विद्यालय और भी होंगे जहाँ पर बॉउंड्री वॉल टूटी फूटी है या बॉउंड्री वॉल है ही नहीं , अगर कभी सीबीएसई की टीम सर्वे या जाँच करने के लिए आ जाती है और पेनल्टी देनी पड़ती है तो किसको उत्तरदायी बनाया जायेगा | 

उत्तराखण्ड सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट अटल उत्कृष्ट विद्यालय को आरम्भ हुए लगभग तीन वर्ष हो  गए है अभी तक सीबीएसई  बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएँ जैसे एक अपडेटेड कंप्यूटर, फोटोकॉपी मशीन , क्लोज सर्किट कैमरे और इन्वर्टर जैसी सुविधाओं का भी अभाव है ,  अभी तक तो बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र बैंक के माध्यम से आते थे, जिसमे भी पर्वतीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय की बैंक से दूरी अधिक होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अपुष्ट खबर है कि अब सीबीएसई एक नयी व्यवस्था अपनाने जा रहा है जिसमे विद्यालय की ईमेल ID पर पासवर्ड के साथ परीक्षा आरम्भ होने से नियत समय पूर्व प्रश्न पत्र भेजें जायेंगे जिन्हे विद्यालय स्तर पर प्रिंटआउट निकालकर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी , इसके लिए विद्यालय स्तर पर अपडेटेड कंप्यूटर, फोटोकॉपी मशीन , क्लोज सर्किट कैमरे और इन्वर्टर जैसी अनिवार्य सुविधाओं जुटानी होंगी ,सरकार को इस तरफ तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है  | 

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के सामने दूसरी समस्या कक्षा 9 से 12 के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र  की भी है इन कक्षाओं के गृह परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र यदि विद्यालय स्तर से बनायें जाएँ तो इसके लिए भी फण्ड की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि उत्तराखंड शासन से जो प्रश्न पत्र बनाये जाते है उनका स्तर सीबीएसई के स्तर से काफी भिन्न होता है, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्नों को घूमा फिराकर पूछा जाता है इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करनी पड़ती है | 

 अटल उत्कृष्ट विद्यालय में SCERT द्वारा आयोजित प्रत्येक महीने होने वाली मासिक परीक्षाओं के अंक एजुकेशन पोर्टल में दर्ज करने के सम्बन्ध में भी स्पष्ट आदेश का अभाव है अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के एक स्पष्ट आदेश निकाल देना चाहिए जिससे संशय की स्थिति न रहे, अटल उत्कृष्ट विद्यालय विद्यालयों में कई अध्यापक ऐसे भी जिन्हे अंगेजी का आंशिक ज्ञान है या जो अटल स्क्रीनिंग परीक्षा भी उत्तीर्ण नहीं कर पाए है इन्हे विकल्पों  आधार पर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना चाहिए  | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में