घोडाखुरी में कैरियर काउंसिलिंग और गाइडेंस कार्यशाला -समग्र शिक्षा अभियान
|
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडखुरी अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में आज समग्र शिक्षा अभियान के आलोक में कॉन्सलिंग एंड गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे डॉक्टर दिनेश चंद्र एसोशिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय नैनबाग मुख्य कौंसिलर थे ,डॉक्टर दिनेश चंद्र जी अपने विषय के विद्वान और अनुभवी प्रोफेसर है, जिनके अनुभव से आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडखुरी के छात्र और छात्राएं प्रेरित हुए , प्रोफेसर चद्र जी ने अपने लगभग पैंतालीस मिनट के सेशन में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी के छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए अपने अंदर पढ़ाई की गहनता और लगन को लेकर बात की उन्होंने कहा कि चीन जैसे देशों में 12 वर्ष की आयु से ही बच्चे का भविष्य निर्धारित कर दिया जाता है वहां उसकी रूचि के अनुसार उसे आरम्भ से उसी क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया जाता है जिसमे उसकी रूचि होती है भारत में भी ऐसी ही प्रणाली अपनानी चाहिए , हमे अपने मानवीय संसाधनों को बेहतर बनाना चाहिए, उन्होंने दिल्ली जैसे शहर का उदाहरण दिया कि शहर के 10 प्रतिशत लोग दिन के 5 घंटे सड़क पर घूमते हुए बिताते है यदि वे अपने समय का उपयोग सामाजिक कार्यों में करें तो एक सभ्य समाज का निर्माण और कुशल मानवीय संसाधनों को अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है | |
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए डॉक्टर दिनेश चंद्र जी ने कहा की उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य बड़ा रखा और पढ़ाई को जीवन के उच्चतम मापदंडों में रखा, उन्होने छात्रों से सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए कहा और इसके लिए अगर किसी छात्र को मदद चाहिए या गाइडेंस या कोचिंग की आवश्यकता भी है तो वे निःशुल्क सहायता करने के लिए तैयार है ,उन्होंने बालिका शिक्षा, संवाद कौशल , व्यक्तित्व विकास ,शिक्षा के ऑनलाइन विकल्प , डिजिटल भारत जैसी योग्यताओं को अपने अंदर विकसित करने पर बल दिया| उत्तराखंड के परिपेक्ष में उन्होने कहा की किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपको उत्तराखंड का इतिहास, संस्कृति , भूगोल , सामाजिक समझ , राजनैतिक ज्ञान और इथिक्स जैसे विषय को गहनता से पढ़ना चाहिए ,अपनी बात को विराम देते हुए अंत में उन्होंने छात्रों से कहा की परीक्षा के समय दबाव में ना आए , नया पढ़ने स्थान पर पहले से ही याद किये पाठ की पुनरावृति करें |
छात्रों से सीधे संवाद- |
प्रश्न पूछते छात्र |
इस सेशन के बाद अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी के छात्रों ने बीस मिनट तक प्रधानाचार्य जी श्री प्रशांत बिष्ट , मुख्य कौंसिलर डॉक्टर चंद्र जी और विशेष अतिथि श्री टी. एस. रावत जी से अपने प्रश्न पूछे ,अपनी जिज्ञासा बाटीं , जिसका सभी मंचासीन विद्वानों ने पुरे मनोयोग और आत्मीयता के साथ उत्तर दिया और छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, इस कार्यक्रम को सम्पादित कराने के लिए प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी श्री प्रशांत बिष्ट और समस्त विद्वान अध्यापक बधाई के पात्र है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.