उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-विद्यालय में कक्षा 10 और 12 का सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम
|
अटल उत्कृष्ट रा०इ० का० घोडाखुरी जौनपुर |
आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोड़ाखुरी का कक्षा 10और कक्षा 12 का उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा घोषित किया गया, हाई स्कूल परीक्षा 2023 में देवांश सेमवाल पुत्र श्री जयेन्द्र प्रसाद 462 अंक लेकर सबसे अधिक अंक लाने वाला परीक्षार्थी है जबकि इण्टरमीडिएट में आयुष पुत्र भरत सिंह कंडारी 389 अंक सबसे अधिक अंक लाने वाला परीक्षार्थी है सत्र 2022 -2023 के लिए परिषदीय परीक्षा उत्तराखण्ड बोर्ड का ये विद्यालय में अंतिम परीक्षाफल हो सकता है क्योकि सत्र 2023 -2024 से हाई स्कूल और इन्टरमीडिएट के लिए CBSE पैटर्न पर आधारित परीक्षायें होगी , CBSE की कार्यप्रणाली उत्तराखण्ड बोर्ड की कार्यप्रणाली से काफी अलग है लेकिन अब उत्तराखण्ड बोर्ड भी धीरे धीरे सीबीएसई की तरह ही ऑनलाइन सिस्टम को लागू कर रहा है ,अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोड़ाखुरी की परिषदीय परीक्षा के परिणाम उत्साहवर्धक रहे जिसके लिए प्रधानाचार्य श्री प्रशांत बिष्ट ने सभी विद्वान अध्यापक और अध्यापिकायें को बधाई प्रेषित की है एवं भविष्य में और अधिक मेहनत करने का मन्त्र दिया है |
हाईस्कूल में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97 रहा है जिसमे छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98 है और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 रहा है |
हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पांच छात्रों की सूची निम्न प्रकार से है
1- देवांश सेमवाल पुत्र श्री जयेन्द्र प्रसाद 462 अंक
2- राहुल पुत्र श्री विक्रम दास 415 अंक
3- आदित्य पयाल पुत्र श्री राकेश सिंह 390 अंक
4- कु० प्रेरणा पुत्री श्री नरेंद्र सिंह 374 अंक
5- आर्यन सिंह पुत्र श्री गिरीश सिंह 367 अंक
इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98 रहा है जिसमे छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99 है और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 रहा है |
इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पांच छात्रों की सूची निम्न प्रकार से है
1- आयुष पुत्र भरत सिंह कंडारी अंक 389
2- दीपिका पुत्री श्री उदय सिंह अंक 362
3- संतोष पुत्र श्री डल्ले घरती अंक 341
4- तनिष्का भंडारी पुत्री श्री सुमेर सिंह अंक 332
4 - अभिषेक पुत्र श्री उपेंद्र सिंह अंक 332
5 - अमृता पुत्री श्री दयरू लाल अंक 327
5 -प्रियांशु भंडारी पुत्र श्री सिंह अंक 327
इसके अतिरिक्त हाई स्कूल परीक्षा में कुल 59 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमे से 22 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि शेष 35 ने द्वितीय और तृतीया श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है |
जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 84 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमे से 16 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि शेष 68 ने द्वितीय और तृतीया श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है |
प्रधानाचार्य जी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय जीवन के हर पग पर उनके मार्गदर्शन के लिए तैयार है उन्होंने आगे कहा कि पूर्व की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय छात्रों के लिए गाइडेंस एंड कॉउन्सिलिंग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा जिससे छात्रों को भविष्य के लिए अवसर चुनने में सुविधा हो सके |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.