अध्यापक बनने के लिए अब चार वर्षीय बी.एड

नई शिक्षा नीति 2020 

नई शिक्षा नीति 2020 


 नई शिक्षा नीति 2020  में कक्षा 12 तक के लिए अध्यापक बनने के लिए अब न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित कर दी गयी है इसके अंतर्गत अब प्रवक्ता पद के लिए 4 वर्ष की B.Ed. को अनिवार्य कर दिया गया है, वर्ष 2030 से 4 वर्ष की बी.एड. डिग्री धारक अभ्यर्थी ही अध्यापक बनने के लिए योग्य माने जायेंगे , इसमें बीए-B.Ed. ,बीएससी-B.Ed. , बीकॉम-B.Ed.भी शामिल होंगे | इसी सत्र में 2023 - 2024 से 4 वर्षीय B.Ed. कोर्स को भारत की 41 विश्वविद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत शुरू किया जा रहा है इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (N T A ) की और से एक कॉमन प्रवेश परीक्षा ली जाएगी जिसकी दिनांक अभी तक निर्धारित नहीं की गयी है संभवतः इस कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए अगले हफ्ते से एप्लीकेशन विंडो खोली जा सकती है | 

वर्ष 2030 से स्कूल अध्यापक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 4 वर्षीय B.Ed. (4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम) होगी , 4 वर्षीय B.Ed. धारक ही अध्यापक के पद के लिए आवेदन कर सकेंगे , स्कूल एजुकेशन की क्वालिटी में सुधार की दृष्टि से यह कदम अतिमहत्वपूर्ण माना जा रहा है , इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के जरिए B.Ed.की डिग्री 4 वर्ष करने का एक लाभ यह भी होगा कि अब कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद छात्र पहले से ही यह तय कर सकेंगे कि उन्हें शिक्षक बनना है या किसी और विभाग में अपनी सेवा देनी है | 

YOU MAY ALSO LIKE IT -


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में