कक्षा 10 के NCERT पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव
कक्षा 10 के पाठ्यक्रम में परिवर्तन
नेशनल कॉउन्सिल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग NCERT ने कक्षा 10 के विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम में आंशिक संसोधन किया है , कोरोना महामारी के कारण छात्रों पर पढाई का बोझ कम करने के लिए कुछ चैप्टर्स को हटा दिया गया है इसके तहत आवर्त सारिणी (दा पीरियाडिक टेबल) ,लोकतंत्र और ऊर्जा के श्रोत को कक्षा 10 की किताब से हटा दिया गया है |
इससे पहले भी NCERT द्वारा इसी साल की शुरुवात में कक्षा 10 के पाठ्यक्रम से अर्थशास्त्र विषय से विकास के सिद्धांत पाठ को हटा दिया गया था जिसको लेकर काफी विवाद भी खड़ा हो गया था , इस बार भी कक्षा 10 के विज्ञान विषय से हटाए गए पाठों में पर्यावरणीय स्थिरता और ऊर्जा के श्रोत अध्याय शामिल है जबकि नवीनतम संशोधन के बाद कक्षा 10 की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से लोकतंत्र ,लोकतंत्र की चुनौतियां और राजनीतिक दल चैप्टर्स भी हटा दिए गए है , यद्यपि कक्षा 10 उत्तीर्ण करने के बाद कक्षा 11 में यदि कोई विद्यार्थी रसायन विज्ञान विषय को चुनते है तो उन्हें अनिवार्य रूप से आवर्त सारिणी (दा पीरियाडिक टेबल) को पढ़ना पड़ेगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.