ओलम्पिक गेम्स -विनेश फोगाट की कुश्ती में ओलम्पिक पदक पर टूटी उम्मीद

CAS ने ख़ारिज की अपील , नहीं मिलेगा पदक 

ओलम्पिक गेम्स

भारतीय 29 वर्षीय पहलवान विनेश फोगाट जो अपने तीसरे ओलम्पिक गेम्स में प्रतिभाग कर रही थी ,ने जिस प्रकार से ओलम्पिक खेलों के कुश्ती खेल में फाइनल में प्रवेश किया था उसे लेकर सभी भारतीय उत्साहित थे कि विनेश फोगाट अच्छा करेगी लेकिन 50 किलोग्राम श्रेणी वर्ग में उनका वजन नियम से कुछ ग्राम अधिक पाया गया तो समिति ने उन्हें नियमों के अंतर्गत फाइनल खेलने से अयोग्य करार दिया था और बिना फाइनल खेले ही प्रतिस्पर्धी खिलाडी को विजेता घोषित कर दिया गया था जबकि रजत पदक किसी खिलाडी को नहीं दिया गया था , जिसके विरुद्ध भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डॉ0 पी टी उषा ने CAS में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति से पहलवान विनेश फोगट के लिए अपील दायर की थी जिसका फैसला अभी कुछ घंटे पहले ही दिया गया है और फैसले में ये अपील ख़ारिज कर दी गयी है इसका अर्थ है क़ि विनेश फोगट को कोई पदक नहीं दिया जायेगा | 

CAS के फैसले में देरी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि देरी का अर्थ ये हो सकता है कि फैसला भारत के पक्ष में आये लेकिन CAS के फैसले ने भारतीय पहलवान की उम्मीद को तोड़ दिया है पहलवान विनेश फोगाट ने पहले ही कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है | 



आप इसे भी पढ़ना पसंद करेंगे -

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में