छात्रों को पीटना अध्यापकों के लिए पड़ेगा अब भारी- उत्तर प्रदेश
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अध्यापकों के लिए नई गाइडलाइन जारी
शिक्षकों के लिए गाइड लाइन जारी |
पिछले कुछ महीने पूर्व उत्तर प्रदेश से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक शिक्षिका एक छात्र को दूसरे छात्र से थप्पड़ लगवाते हुए वायरल हुई थी इसके बाद मामले ने मीडिया के माध्यम से तूल पकड़ा और बात उच्च अधिकारियों तक पहुंची , पुलिस तक भी मामला पहुंचा |
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ कैसा व्यवहार होना चाहिए इसके लिए अब विभाग की और से शिक्षकों के लिए एक गाइड लाइन जारी की गई है और छात्रों के साथ स्कूल में होने वाले हिंसात्मक व्यवहार को रोकने के लिए अध्यापकों को बच्चों के प्रति सुरक्षित व्यवहार के बारे में निर्देशित किया गया है | इस नई गाइड लाइन के बारे में बताया जा रहा है कि अब शिक्षकों को स्कूल में शारीरिक दंड देने की सख्त मनाही होगी , अध्यापक छात्र को किसी भी प्रकार से शारीरिक सजा के रूप में जैसे डंडे से मारना , गाल पर थप्पड़ मारना , छात्र को क्लास में अकेले बंद कर देना , उसे दंड स्वरुप कक्षा के बाहर हाथ ऊपर खड़े करके खड़ा कर देना , घुटनों पर खड़ा करना ,दंड स्वरूप छात्र को मैदान के चक्कर लगवाना ,चिकोटी काटना , कान ऐंठना , हाथ मरोड़ना , डांटना फटकारना आदि ऐसे सभी दंड मना है जिनसे छात्र में भय पैदा होता हो या उसे पीड़ा का अहसास होता हो | साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक स्कूल , स्कूल के मैदान में जहाँ छात्रों को सुविधा हो और जहाँ वह आसानी से आ जा सके वहां एक शिकायत पेटिका भी रखेगा , स्कूल हर महीने छात्रों के अभिभावकों के साथ छात्रों के अधिकारों की जानकारी देने के लिए एक छात्र अभिभावक मीटिंग भी स्कूल आयोजित करेगा , स्कूल हर संभव प्रयास करेगा कि छात्रों की स्कूल और पढाई के सम्बन्ध में आने वाली हर समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएँ |
योगी सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढने वाले छात्रों के लिए 24*7 सुविधा के साथ एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है जिसका लाभ सभी छात्र और उनके अभिभावक ले सकेंगे ये नंबर है 1800889327 , प्राथमिक शिक्षा महानिदेशक ने निर्देश दिए है कि स्कूलों में पानी पीने , खाना खाने ,खेलने और शौचालय की सुविधाओं में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएँ |
- उत्तराखंड बोर्ड भी देगा छात्रों को सीबीएसई की तरह मनोवैज्ञानिक परामर्श
- उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू
- उत्तराखण्ड के हजारों सरकारी कर्मचारियों की मुराद पूरी
- 15 फरवरी से है सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं, सीबीएसई रिजल्ट में इस बार मिलेगा CGPA
- योगी सरकार ने दिया शिक्षकों को सख्त आदेश ,नहीं मानने पर कोई सरकारी लाभ नहीं
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.