उत्तराखंड बोर्ड के प्रश्नपत्रों का बदला पैटर्न
उत्तराखण्ड बोर्ड के प्रश्नपत्रों का बदला पैटर्न- परीक्षार्थियों के लिए आसान हुई परीक्षा
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने 2023 में शुरू होने वाली परिषदीय परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों के प्रारूप में व्यापक परिवर्तन किया है विशेष रूप से इसके अंक विभाजन को लेकर परिवर्तन किया गया है | जहाँ पहले अधिकांश विषयों के पूर्णांक सौं अंक के होते है लेकिन अब उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने कुछ विषयों में 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंको की प्रयोगात्मक परीक्षा रखी गयी है ऐसे में HIGHSCHOOL और इण्टरमीडिएट के विषयों के लिए अलग अलग मार्किंग होगी जैसे इण्टरमीडिएट में हिंदी अंग्रेजी अर्थशास्त्र भूगोल राजनीति विज्ञान जैसे कॉमन विषयों में 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंको की प्रयोगात्मक परीक्षा रखी गयी है जबकि इंटरमीडिएट परीक्षाओं में ही विज्ञान वर्ग के लिए भौतिकी रसायन जीव विज्ञान के लिए 70 अंक की लिखित परीक्षा और 30 अंको की प्रयोगात्मक परीक्षा रखी गयी है जिनमें से 30 अंक प्रयोगात्मक में से भी 15 अंक बाह्य परीक्षक द्वारा तथा 15 आंतरिक परीक्षक द्वारा देय होंगे और गणित के लिए 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंको की आंतरिक प्रयोगात्मक परीक्षा रखी गयी है |
HIGHSCHOOL परीक्षाओं के लिए -
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने 2023 में शुरू होने वाली HIGHSCHOOL परिषदीय परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों के प्रारूप में भी परिवर्तन किया गया है हिंदी अंग्रेजी विज्ञान सामाजिक विज्ञान में 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंको की आंतरिक प्रयोगात्मक परीक्षा रखी गयी है और पेंटिंग विषय के लिए 30 अंको की सैद्धान्तिक और 50 अंको की प्रयोगात्मक परीक्षा के साथ 20 अंको का आंतरिक मूल्यांकन जिसे इंटरनल असेसमेंट (IA) कहा गया है , निर्धारित किया गया है |
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने HIGHSCHOOL और इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी विषयों के सैंपल पेपर तैयार किये है इनका उद्देश्य परीक्षार्थी और अध्यापकों को यह स्पष्ट करना है कि प्रश्नपत्र का प्रारूप कैसा आएगा HIGHSCHOOL के पांच पेपर और INTERMEDIATE के नौ प्रश्नपत्र अपलोड किये गए है बाकी अपलोड की प्रक्रिया जारी है प्रश्नपत्र विभाग की वेबसाइट पर WWW.UBSE.UK.GOV.IN में सैंपल क्वेश्चन पेपर कॉर्नर पर अपलोड किये गए है,उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद निरन्तर अपने कार्य क्षेत्र में आनलाइन प्रक्रिया को अपडेट करता रहता है इस। क्रम में अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद सीबीएसई के पैटर्न पर आगे बढ़ने की योजना बना रहा है क्योंकि इस वर्ष कुछ नये अटल उत्कृष्ट राजकीय विद्यालयों में परिषदीय परीक्षा सीबीएसई आधारित होनी है जबकि कुछ अटल उत्कृष्ट विद्यालय जिनके एफिलिएशन देर से हो पाए थै उनके यहां परिषदीय परीक्षा 2024 में सीबीएसई आधारित होनी है।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल के अनुसार इस वर्ष 259340 छात्र परीक्षा देंगे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.