कमाऊ पत्नी से कम नहीं होता है गृहणी का योगदान-सुप्रीम कोर्ट ने खींच दी रेखा

हाई कोर्ट के दृष्टिकोण पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

सुप्रीम कोर्ट ने खींच दी रेखा 

आज के महंगाई के दौर में दुनियाभर में अनेक लोगों की आम धारणा है कि उनकी पत्नी भी कमाई करती हो, उनकी मान्यता ये होती है घर में काम करना ,घर संभालना कोई बड़ा काम नहीं है उनकी नज़रों में उनकी काम करने शिफ्ट या समय की भी कोई कीमत नहीं होती है | उत्तराखंड ट्रिब्यूनल के एक फैसले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए हाउसवाइफ की घर संभालने की जिम्मेदारियों को अमूल्य बताते हुए कहा है कि घर सँभालने वाली गृहणियों के योगदान को किसी भी तरह से कमाई करने वाली महिलाओं के योगदान से कम नहीं आंका जा सकता है | 

उत्तराखंड राज्य में ट्रिब्यूनल ने वर्ष 2006 के मोटर दुर्घटना के एक मामले में जिसमे वाहन सवार महिला की मृत्यु हो गयी थी , इस गाडी का कोई बीमा नहीं कराया गया था जिसके कारण उसके परिवार को मुआवजा देने का दायित्व गाड़ी के मालिक पर आ गया था जब मामला ट्रिब्यूनल में पहुंचा तो ट्रिब्यूनल ने मृत महिला के परिवार को 2.5 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति देने का फैसला सुनाया कम क्षतिपूर्ति के मामले को लेकर परिवार ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की तो हाई कोर्ट ने 2017 में उनकी अपील को ख़ारिज करते हुए लिखा कि प्रकरण में मृत महिला एक गृहणी थी इसलिए क्षतिपूर्ति के दावे को उसकी जीवन प्रत्याक्षा और न्यूनतम काल्पनिक आय के आधार पर तय किया गया है इसलिए हाई कोर्ट को ट्रिब्यूनल के फैसले में कोई कमी नहीं दिखाई देती है ट्रिब्यूनल ने मृत महिला की अनुमानित आय को एक दिहाड़ी कामगार से कम आँका है | इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश के लिखा कि हाई कोर्ट का एक गृहणी के योगदान को लेकर ऐसा दृष्टिकोण चिंताजनक है एक गृहणी जो घर में काम करती है परिवार को देखती है बच्चों को संस्कार देती है समाज को देखती है उसके कार्यों और उसके योगदान को मौद्रिक संदर्भ में नहीं आंका जा सकता है लेकिन उसका योगदान किसी भी ऐसी महिला जो नौकरी करती है से किसी भी तरीके से कम नहीं माना जा सकता है | माननीय सुप्रीम कोर्ट ने लिखा कि ट्रिब्यूनल और अदालतों को मोटर दुर्घटना के या ऐसे अन्य दावों में गृहणियों के काम ,त्याग और जिम्मेदारियों के आधार पर उन महिलाओं की काल्पनिक आय की गणना करके क्षतिपूर्ति के दावों का निवारण करना चाहिए |  


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में