सीबीएसई ने दी चेतावनी- नकली सैम्पल प्रश्नपत्रों से रहे सावधान

सीबीएसई ने गलत जानकारी देने वालो को भी चेताया

सीबीएसई ने दी चेतावनी

केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं कल गुरुवार 15 फरवरी से आरम्भ होने जा रही है इस बीच सीबीएसई ने X (ट्वीटर) के माध्यम से बोर्ड परीक्षार्थियों को ऐसे नकली सैंपल प्रश्नपत्रों से दूर रहने को कहा है जो ये दावा कर रहे है कि बोर्ड परीक्षा में ठीक इसी आधार पर सेट किये गए प्रश्नपत्र आएंगे ,यहां तक कि इन वेबसाइट पर प्रश्नपत्रों की वीडियोस और फोटोस भी शेयर की जाती है और इन तक पहुँचने के लिए छात्रों से पैसे का भुगतान करने को कहा जाता है | सीबीएसई ने चेताया है कि ऐसे सूत्रों से दूर रहा जाए क्योंकि ये न केवल भ्रामक है बल्कि बल्कि गैर आधिकारिक सूचना श्रोत भी है | 

सीबीएसई ने ऐसे लोगो को भी चेतावनी दी है जो गलत सैंपल पेपर या प्रश्नपत्र लीक होने की फर्जी सूचना फैलाएगा , साथ ही साथ अभिभावकों को भी कहा है कि वह ऐसे किसी को भी भुगतान न करें और न ही ऐसे किसी सूचना पर विश्वास करें | सीबीएसई ने ऐसे 30 एकाउंट्स की लिस्ट जारी की है जिसमे सीबीएसई जैसे मिलते जुलते या हूबहू सीबीएसई जैसे ही लोगो या नाम का उपयोग किया गया है इनमे -

@cbse_official@cbseboard

@cbseindia

@CBSE_result@cbse_guide

@CBSENEWSINDIA@CBSEupdates

@CBSE_HQ

@cbse_nic_in

@cbseExam

@cbseUpdates

CBSE की और से कहा गया है कि किसी भी सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर ही विश्वास करें 


 YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में