कल से केवल जीपीएस लगी गाड़ियां ही जा सकेंगी घंटाघर देहरादून में

देहरादून की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश 
कल से केवल जीपीएस लगी गाड़ियां

देहरादून शहर में यातायात की बदहाल व्यवस्था से हम सब वाकिफ है इसी व्यवस्था को पटरी पर लाने की एवं आमजन को सुरक्षित महसूस कराने की एक और कोशिश के तहत कल से देहरादून शहर में घंटाघर की परिधि में और परेड ग्राउंड के आसपास बिना GPS लगी यात्री गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गयी है ये सब सुरक्षा के उपायों के रूप में देखा जा रहा है | संभागीय परिवहन प्राधिकरण देहरादून ने बताया कि सभी यात्री वाहन संचालकों को 15 फरवरी तक अपने अपने वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने की समयावधि दी गयी थी जो आज पूरी हो रही है , इसके बाद यदि किसी वाहन में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा है और वह इस प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है तो उसका परमिट रद्द करते हुए उस पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी लेकिन बिना परमिट वाले वाहन अभी के लिए इस प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर संचालित हो सकते है | 
घंटाघर की परिधि में और परेड ग्राउंड के पास सिटी बस ,निजी बस ,टेक्सी , ऑटो , विक्रम या मैजिक आदि केवल तभी आ सकेंगे जब उनके वाहन में जीपीएस लगा होगा | संभागीय परिवहन प्राधिकरण देहरादून की इन वाहन संचालकों के साथ मीटिंग के बाद भी जीपीएस की अनिवार्यता का विक्रम और ऑटो संचालक लगातार विरोध कर रहे है हालाँकि सिटी बस ,और टाटा मैजिक के संचालकों ने संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बात मान ली है लेकिन विक्रम और ऑटो वाले अभी तक अड़े है देखना दिलचस्प होगा कि कल यदि नियमों का उल्लघन होता है तो संभागीय परिवहन प्राधिकरण किस प्रकार से प्रतिक्रिया देता है | संभागीय परिवहन प्राधिकरण के अनुसार जीपीएस सिस्टम से वाहनों की निगरानी रखी जा सकेगी कि कोई वाहन दिन में कितनी बार किस मार्ग से गुजर रहा है साथ ही साथ यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से भी ये महत्वपूर्ण उपाय होगा | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में