गणित में है तेज , तो देश का टॉप संस्थान देगा सब कुछ फ्री में

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बंगलुरु में 6 हफ्ते का समर कैंप फ्री

देश का टॉप संस्थान देगा सब कुछ फ्री में 

यदि आपका छात्र गणित विषय में रूचि रखता है तो ये ब्लॉग आपके छात्र को बेहतरीन भविष्य की तरफ राह दिखा सकता है छः सप्ताह के इस समर कैंप में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बैंगलुरु दे रहा है इस स्कूलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से प्रवेश का अवसर | ये रेजिडेंशियल समर प्रोग्राम कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए है जो भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु की और से पार्टनरशिप में आयोजित कराया जा रहा है इस प्रोग्राम का नाम है प्रोग्राम इन मैथमेटिक्स फॉर यंग साइंटिस्ट इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 01 फरवरी 2024 | 

इस सिक्स वीक समर कैंप स्कूलरशिप प्रोग्राम के लिए छात्र का रहना ,खाना, यात्रा व्यय ,कपडे धोने की सुविधा और उनकी पढ़ाई का सारा व्यय इंस्टिट्यूट द्वारा स्कूलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत वहन किया जायेगा | ये समर कैंप 5 मई से 15 जून तक बंगलुरु में आयोजित किया जायेगा इस में आवेदक की उम्र कम से  कम 15 वर्ष होनी चाहिए और प्रोग्राम शुरू होने से पहले छात्र ने कक्षा 9 उत्तीर्ण कर लिया हो | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में