उनके पिता ने दी थी परीक्षा को लेकर उन्हें ये सलाह
|
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज की सलाह |
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2024 जो 15 फरवरी से आरम्भ हो रही है के प्रवेश पत्र भी कल अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिए है जिन्हे संस्थागत छात्रों को स्कूल के माध्यम से वितरित जायेगा | इन प्रवेश पत्रों को प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है
संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड -
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएँ
- परीक्षा संगम टैब पर जाएँ
- स्कूल टैब पर जाएँ
- प्री एग्जाम एक्टिविटी पर जाएँ
- एडमिट कार्ड सेंटर मटेरियल फॉर मेन एग्जाम पर जायें
- CREDENTIALS भरे और अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें
परीक्षा का समय नजदीक आता देखकर छात्रों में आशंका और तनाव का असर देखा जा सकता है इस विषय पर सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने एक न्यूज़ वेबसाइट को दिए अपने साक्षात्कार में बड़े तर्कपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी और बताया कि कैसे इस तनाव को हैंडल किया जा सकता है कैसे एक पिता अपने बच्चो को सीख देकर उन्हें इस परीक्षा के तनाव से बाहर निकलने में सहायता कर सकता है , डॉ. भारद्वाज बताते है कि वो अपने बचपन में एक औसत छात्र थे उनकी पढ़ाई भी एक सामान्य स्कूल में हुई | मेरे पिता मुझे एक समय तालिका के अनुसार प्रश्नो को लिखने याद करने और दोहराने पर जोर दिया करते थे इसके अतिरिक्त मै देखता था कि मै कहा पर गलती कर रहा हूँ फिर मै उन गलतियों को सुधारने की कोशिश करता था , इसका मुझे मुख्य परीक्षा में काफी फायदा मिला | डॉ भारद्वाज आगे कहते है कि मै परीक्षा के 10 दिन पूर्व से ही अपनी तैयारी शुरू कर देता था मेरे पिता की एक सलाह हमेशा मेरे काम आई कि परीक्षा के लिए खूब तैयारी करों क्या होगा प्रश्नपत्र कैसा आएगा ये मत सोचों बस कठिन परिश्रम करते रहो सब कुछ अपने आप ठीक होता जायेगा | डॉ. भारद्वाज बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के अभिभावकों से भी ये कहना चाहते है कि अपने बच्चों पर अंको को लेकर दबाव न बनाये बल्कि उनकी काबिलियत को तराशें |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.