एक राष्ट्र एक विद्यार्थी कार्ड- अपार आई डी

ऑटोमैटेड परमानेंट अकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री

 एक राष्ट्र एक विद्यार्थी कार्ड- अपार आई डी 


भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के सभी छात्रों के लिए एक 12 अंकों की पहचान संख्या जिसे अपार आई डी का नाम दिया गया है ,को बनाने के आदेश जारी किये है ये आई डी सभी छात्रों के लिए अनिवार्य बनाई जा सकती है, अपार आई डी का फुलफॉर्म है ऑटोमेटेड परमानेंट अकादमिक एकांउट रजिस्ट्री | सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत अपार आई डी बनाने का आदेश जारी किया है | ये आई डी छात्रों के साथ आजीवन रहेगी , ये आने वाले समय में उनकी स्कूली पढ़ाई लिखाई से लेकर कॉलेज में प्रवेश लेने और नौकरी तलाशने तक में छात्रों की सहायता करेगी , स्कूल बदलने पर भी उनकी अपार आई डी अपरिवर्तित रहेगी ये आधार कार्ड से भी लिंक कराई जाएगी , इसमें छात्र की सभी जानकारी आटोमेटिक तरीके से अपडेट कराई जाएगी , इसके लिए अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट्स लाँन्च किया गया है ये शैक्षिक बैंक की तरह काम करता है इसे आप डिजिलॉकर की तरह एडुलॉकर भी कह सकते है | 

 अपार आई डी को प्रत्येक छात्र को उसके स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया जायेगा इसके लिए छात्र के पास केवल एक आधार कार्ड होना चाहिए | भविष्य में यदि माता पिता चाहे तो इस अपार आई डी को निरस्त भी करवा सकेंगे क्योंकि इस अपार आई डी  के लिए मातपिता की सहमति जरुरी होगी इसलिए निरस्त भी उनकी ही सहमति से होगा | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में