सीबीएसई परीक्षा कक्षा 10 के लिए अंग्रेजी विषय की मार्किंग स्कीम को समझे
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अंग्रेजी विषय की मार्किंग स्कीम को समझे और अच्छे अंक पायें
कक्षा 10 के लिए अंग्रेजी विषय की मार्किंग स्कीम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी विषयों के लिए अभ्यास हेतु प्रश्न पत्रों को जारी कर दिया है इन सभी की मार्किंग स्कीम को समझना सबसे जरुरी हो जाता है क्योंकि मार्किंग पैटर्न को समझकर आप परीक्षा में अच्छे पर्पट कर सकते है, इन बदले पेपर पैटर्न के सैंपल पेपर प्राप्त करने के लिए वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर होमपेज पर Question Bank विकल्प पर क्लिक करें और यहाँ से Additional practice Questions पर जाएँ यहाँ आपको Additional practice Questions पेपर दिखाई दे जायेंगे ,आप इन्हे अपने विषयों के आधार पर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है और अभ्यास कर सकते है , और अधिक जानकारी छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट से भी ले सकते है |
कक्षा 10 के अंग्रेजी विषय में तीन सेक्शन के लिए मिलेंगे तीन घण्टे-
यदि आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अंग्रेजी के सैंपल पेपर को देखें तो ये तीन घंटे का पेपर होगा, इसमें पूर्णांक 80 अंक का होगा और इसके सभी प्रश्नो को तीन सेक्शन में विभाजित किया गया है सेक्शन A रीडिंग सेक्शन जिसके लिए 20 अंक निर्धारित है सेक्शन B जिसे ग्रामर और राइटिंग भी कहते है ये भी 20 अंको का होगा और तीसरा या अंतिम सेक्शन सेक्शन C लिटरेचर का है जिसके लिए 40 अंक निर्धारित है | इस कक्षा 10 के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में कुल मिलाकर 11 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनको आप इस प्रकार से भलीभांति समझ सकते है -
सेक्शन A इसमें दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्नो को आठ-आठ लघु या अतिलघु प्रश्नो में बांटा गया है
सेक्शन B इसमें कुल तीन प्रश्न आएंगे जिसमे एक प्रश्न 10 अंकों का और दो प्रश्न पांच- पांच अंको के होंगे |
सेक्शन C इसमें कुल छः प्रश्न आएंगे जिसमे दो प्रश्न पांच -पांच अंकों के और एक प्रश्न 12 अंको का जिसमे छः छः अंको के दो प्रश्न परीक्षा में पूछे जायेंगे |
यदि आप इस मार्किंग स्कीम की सहायता लेकर प्रश्नो को तैयार करेंगे तो ये आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो सकता है
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.