NEW EDUCATION POLICY- अब हर छात्र का बनेगा अपार आई डी कार्ड
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
ऑटोमेटेड परमानेंट ऐकडेमिक अकाउंट - अपार आई डी
हर छात्र का बनेगा अपार आई डी कार्ड |
नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत केंद्र सरकार छात्रों के लिए एक नयी योजना लेकर आ रही है जिससे एक क्लिक पर स्वंय छात्र या कोई भी कॉलेज या विश्वविद्यालय किसी भी छात्र की अकादमिक जानकारी यथा छात्र का नाम, पिता का नाम ,माता का नाम ,उसका एड्रेस ,जन्मतिथि , छात्र की फोटो ,डिग्री या स्कूल शिक्षा ,एजुकेशन लोन ,स्कूलरशिप , खेलकूद की गतिविधियां , खेलकूद के प्रमाण पत्र और अवार्ड इसके साथ किसी छात्र ने कितने स्कूलों में अपनी पढ़ाई पूरी की है जैसी जानकारी ऑनलाइन और मात्र एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी | इसके साथ ही ये एक प्रकार का यूनिक पहचान पत्र भी होगा जिसे जरुरत होने पर कही भी अपनी पहचान साबित करने के लिए दिखाया जा सकेगा |
केंद्र सरकार सभी छात्रों को एक आवेदन प्रपत्र देगी जिसे भरकर छात्र अपने और माता पिता के हस्ताक्षर के साथ जमा करेगा इसका एक सबसे बड़ा लाभ ये होगा कि यदि कोई छात्र भविष्य में अपना स्कूल परिवर्तित भी करता है तो अपार आई डी वही रहेगी जो पहले थी और छात्र की पूरी जानकारी दूसरे स्कूल तक आसानी से स्थानांतरित हो जाएगी जिससे समय की बचत भी होगी , केंद्र सरकार भविष्य में इस अपार आई डी को अनिवार्य कर सकती है अभी इस कार्ड के लिए अभिभावकों की स्वीकृति ली जाएगी | अपार आई डी को छात्रों के आधार नंबर के साथ भी जोड़ा जाना है |
केंद सरकार अपार आई डी को लेकर कई प्रकार की योजनाएं जो छात्रों को भविष्य में लाभ देंगी इस आई डी के साथ लिंक करेगी जैसे अपार आई डी के माध्यम से छात्रों को क्रेडिट स्कोर दिया जायेगा जिसका सीधा लाभ उन्हें नौकरी के समय पर मिलेगा इसके साथ साथ सरकार अपार आई डी का प्रयोग भारत के अनेक विश्वविद्यालय के द्वारा लिए जाने वाली प्रवेश परीक्षा और एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लिए जाने वाली परीक्षाओं में भी अपार आई डी का प्रयोग किया जाना है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- राज्यों के सरकारी कर्मचारियों की दुर्गम सेवाओं के बारे में शासन ने स्पष्ट की स्थिति
- बोर्ड परीक्षा 2024 - बोर्ड परीक्षा के तरीके में बड़ा परिवर्तन
- स्कूलों में पढ़ाई के घण्टे बदलेंगे , महीने के दो शनिवार में होगी आधी छुट्टी
- हरिद्वार में उत्तराखण्ड का पहला अनोखा पार्क व कोर्ट बनेगा
- यमुना बुझाएगी मसूरी की प्यास
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.