NPS का नया पोर्टल जारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सब कुछ मिलेगा ऑनलाइन -शिकायतें और समाधान
अगर आप भी NPS के अंतर्गत आते है तो ये ब्लॉग आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है ,भारत के पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट में कुछ बेहद खास तरह के बदलाव और सुधार कर इस वेबसाइट को फिर से लांच किया है, इस बार इसमें कुछ नयी सुविधाओं को भी जोड़ा गया है, ये सुविधाएँ भारत के राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़े कर्मचारियों और सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण है इनका उदेश्य NPS या राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और अटल पेंशन योजना की जानकारियों को अपने सभी सदस्यों तक सुगमता के साथ पहुंचाना है |
पहले ये वेबसाइट अधिकांशतः अंग्रेजी में ही उपलब्ध थी अब ये वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध होगी और इसे लैपटॉप या डेस्कटॉप साथ साथ मोबाइल फ्रेंडली भी बनाया गया है ,यह संशोधित वेबसाइट https://npstrust.org.in वेब एड्रेस पर देखी जा सकती है |
इसमें होम पेज पर NPS खाता खोलें , पेंशन कैलकुलेटर और NPS होल्डिंग्स देखें जैसे महत्वपूर्ण टैब्स बनाये गए है आप मात्र एक क्लिक से पूरी जानकारी जुटा सकते है ,इसके अतिरिक्त सुविधाओं और लाभ , ऑनलाइन सेवाएं , रिटर्न चार्टस NPS कैलकुलेटर और शिकायतें और उनके समाधान ,जैसे टैब्स जोड़े गए है , ऑनलाइन सेवा के अंतर्गत कोई सदस्य यदि चाहे तो अपने प्राण नंबर या पीआरएएन नंबर , अपनी जन्मतिथि डालकर एंटर करें , आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी आएगा जिसे आपको दिए गये स्थान पर भरना है और आपका पूरी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगी |
NPS के अंतर्गत पेंशन -
NPS में 75 वर्ष की आयु तक बने रहने की छूट है , 60 वर्ष आयु में या सेवानिवृति के उपरांत NPS से 60 प्रतिशत धनराशि एकमुश्त निकाली जा सकती है यह राशि कर मुक्त होती है बाकि 40 प्रतिशत धनराशि को पेंशन प्लान में निवेश करना है |
YOU MAY ALSO LIKE IT -
- वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे
- पृथ्वी की आंतरिक संरचना का विवरण
- मुद्रास्फीति और इसका महंगाई से सम्बन्ध
- समय का प्रबंधन सीखें
- विश्व योग दिवस
- दारुल उलूम देवबंद के खिलाफ राष्ट्रीय बाल आयोग ने की शिकायत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.