OPS और NPS का मिश्रण , आंध्र प्रदेश लाएगा एक नया गारंटीड पेंशन सिस्टम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नया गारंटीड पेंशन सिस्टम बन सकता है OPS का विकल्प
नया गारंटीड पेंशन सिस्टम बनेगा OPS का विकल्प |
01 अक्टूबर की OPS को लेकर शिक्षकों की दिल्ली विशाल रैली का असर अब राज्यों पर भी दिखाई देने लगा है , पिछले दिनों आंध्र प्रदेश ने अपने राज्य में पेंशन को लेकर एक नया प्रस्ताव पेश किया है क्योंकि आंध्र प्रदेश में भी सरकारी कर्मचारी नयी पेंशन योजना का लम्बे समय से विरोध कर रहे है, लेकिन राज्य सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं करना चाहती है बकोल राज्य सरकार OPS को लागू करने से राजकोषीय घाटे में 8 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी इसलिए अब आंध्र प्रदेश की सरकार ने एक बीच का रास्ता निकाला है और एक नया प्रस्ताव पास किया है |
आंध्र प्रदेश के इस नए गारंटीड पेंशन सिस्टम को पुरानी पेंशन योजना और नयी पेंशन योजना का मिश्रण बताया जा रहा है और कयास लगाया जा रहा है कि ये सिस्टम पुरानी पेंशन योजना का विकल्प बन सकता है क्योंकि इसमें सरकार ने कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन गारंटी का भी विकल्प दिया है और इसके साथ साथ कई ऐसी सुविधाएँ भी दी है जो पुरानी पेंशन योजना से मेल खाती है इसके मुख्य बिंदु इस प्रकार से है -
- इस पेंशन सिस्टम में पुरानी योजना की तरह कर्मचारियों को उनकी आखिरी वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में दिया जायेगा |
- सेवानिवृति के बाद पेंशन धारकों को महगांई भत्ता भी दिया जायेगा |
- इसके लिए कर्मचारियों से कुछ अंशदान प्रतिमाह लिया जायेगा |
- इसमें कुछ नियम OPS की है कुछ नियम NPS से लिए गए है |
ये बातें आंध्र प्रदेश में पारित आंध्र प्रदेश गारंटीड पेंशन सिस्टम विधेयक 2023 के अनुसार है विस्तार से जानने के लिए आपको आँध्रप्रदेश के विधेयक का अध्धयन करना चाहिए |
हिमाचल प्रदेश में मिलने लगा है पुरानी पेंशन का लाभ
मंडी जिले के चिंत राम जी 2017 में सरकारी पद से सेवानिवृत हुए तो उनकी मासिक पेंशन नयी पेंशन योजना के अनुसार 1770 रूपये बनी थी जो उन्हें पिछले 6 वर्षों से मिल रही थी , लेकिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने वादे के अनुरूप जब सत्ता में आई सुक्खू ने पुरानी पेंशन योजना के अनुसार चिंत राम जी के पेंशन को रिवाइज किया तो यह बढकर 36850 रूपये बनी जो उनके बैंक खाते में 3 अक्टूबर 2023 को क्रेडिट कर दी गयी है इसी प्रकार से हिमाचल के अनेक कर्मचारी भी पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित हुए है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- सीबीएसई परीक्षा 2024 के लिए अर्थशास्त्र विषय के परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तर
- CBSE क्यों नहीं चाहता है देश में ONE NATION ,ONE EDUCATION
- कारगिल का युद्ध एक नज़र में
- जानें एथेनॉल से गाड़ी चलाने के फायदे
- भारतीय रेल का टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.