बैंक बैलेंस जीरो होने पर भी कर पाएंगे UPI से पेमेंट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
UPI ने शुरू की UPI NOW ,PAY LATER सुविधा
UPI से पेमेंट |
UPI (Unified Payments Interface) एक ONLINE आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसका उपयोग भारत में विभिन्न बैंकों के बीच फंड के डिजिटल ट्रांसफर के लिए किया जाता है। यह एक सुरक्षित और आसान तरीके से पैसे भेजने और प्राप्त करने की आसान और त्वरित सुविधा प्रदान करता है ,UPI का उपयोग बहुत आसान है और दूसरे शब्दों में कहे तो यह लोगों को नकद के बगैर पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुरक्षित और भरोसेमंद सुविधा प्रदान करता है। यह डिजिटल पेमेंट सिस्टम भारत में वित्तीय समारोहों, दुकानों, और अन्य स्थानों पर व्यापारिक लेन-देन को सुविधाजनक बनाने का एक पॉपुलर तरीका भी है। बैंकों को भी इसके अनेक लाभ होते है जैसे UPI लेन-देन प्रक्रिया को और सुविधाजनक बनाने के साथ साथ बैंकों को कम लेन-देन लागत होती है, जिससे वे अधिक सावधानियों और सुरक्षा के साथ सेवाएं प्रदान कर सकते हैं|
आप सभी को जानकारी होगी कि अब तक आप सभी UPI यूजर अपने UPI अकाउंट को ओवरड्रफ्ट बैंक अकाउंट , क्रेडिट कार्ड ,प्रीपेड वॉलेट और अपने या अपने परिवार के केवल सेविंग अकाउंट को ही UPI सुविधा से जोड़ सकते थे लेकिब अब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की और से कस्टमर और बैंक के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस (UPI CREDIT LINE SERVICE) उपलब्ध कराई जा रही है, इस सुविधा के बाद अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है और आप UPI का उपयोग करते है तो आप अपने बैंक खाते में पैसे नहीं होने पर भी UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते है और निश्चित समय के बाद वापस इस पैसे को बैंक को वापस कर सकते है यानि इसे लगभग क्रेडिट कार्ड की तरह उपयोग कर सकते है क्योंकि अब रिज़र्व बैंक औफ इंडिया ने UPI के साथ UPI NOW, PAY LATER की सुविधा को भी जोड़ दिया है जिससे भारत में डिजिटल पेमेंट की गति और बढ़ने की उम्मीद है और बैंक के साथ साथ सरकार भी अपने डिजिटल पेमेंट के लक्ष्य को पूरा कर सकेगी |
YOU MAY ASLO LIKE IT-
- NCTE ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अध्यापक भर्ती के लिए दिया नया अपडेट
- स्कूलों में पढ़ाई के घण्टे बदलेंगे , महीने के दो शनिवार में होगी आधी छुट्टी
- Teachers News: सरकारी स्कूलों के 5000 से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का फार्मूला तैयार
- CBSE EXAM 2024; बदल गया है पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम
- विदेशी धरती पर कौन चुन चुनकर मार रहा है भारत के दुश्मनों को ?
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.