उत्तराखण्ड देहरादून की आकांशा बनी एस डी एम
|
Success Story |
मशहूर लेखक पॉउलो कोएल्हो ने अपने नोवेल अल्केमिस्ट में लिखा था कि जो आप कुछ दिल से पाना चाहते है तो पूरी कायनात आपकी इसे हासिल करने में मदद करने की साजिश करती है |
इस एक बात ने लाखों लोगों के सपने को ना केवल जीवित रखा बल्कि उसे पूरा करने के लिए प्रेरणा भी प्रदान की है उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली आकांशा गुप्ता उनमे से ही एक है जिन्होंने उत्तर प्रदेश की यूपी पीसीएस परीक्षा 2022 में चौथी रैंक हासिल की है दूसरे राज्य से आना और पीसीएस परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल करना आसान नहीं होता है , देहरादून की इस लड़की ने यह उपलब्धि इसलिए हासिल की क्यूकि उसने लगातार प्रयास किये और उन्हें अपने पांचवे प्रयास में ये सफलता हासिल हुई , आकांशा के अनुसार पिछले छः वर्षों से इस परीक्षा में वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही है लेकिन तीर निशाने पर नहीं लग रहा था |
स्वाध्याय से सफलता-
आकांशा ने पीसीएस परीक्षा के लिए कभी किसी कोचिंग क्लास की मदद नहीं ली और न हीं कभी सोशल मीडिया से दूरी बनाई उन्होंने पिछले 6 साल से लगातार इस परीक्षा को पास करने का प्रयास किया है उनके अनुसार नियति ने हम सबके लिए कुछ अलग और कुछ अच्छा सोच रखा होता है लेकिन आपको अपने प्रयासों में कभी कमी नहीं करनी चाहिए, वह 2018 में पहली बार पीसीएस परीक्षा में शामिल हुई थी तब से लेकर लगातार वह उत्तर प्रदेश में चार बार पीसीएस परीक्षा दे चुकी है, आकांशा ने 2017 में DIT देहरादून से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक किया था, अभी हाल ही उन्होंने उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा 2022 का मेंस एग्जाम भी दिया है |
उप्र पीसीएस परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न-
आकांशा ने बताया कि इस साक्षात्कार में आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर भी प्रश्न पूछे गए थे जैसे कि लिव इन रिलेशनशिप, विवाह और जाति सम्बन्ध , अंतर्राष्ट्रीय रिश्ते और लड़कियों के बहुत देर से विवाह करने और इसके भविष्य पर प्रभाव पर उनकी राय भी जाननी चाही, इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश आधारित प्रश्न भी पूछे गए थे |
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा की तैयारी करें इन पुस्तकों के साथ -
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के लिए कुछ चुनिंदा पुस्तकों का संदर्भ दिया जा सकता है, जो आपकी तैयारी में मददगार साबित हो सकती हैं। नीचे कुछ ऐसी पुस्तकों के नाम दिए गए हैं जो आप अपनी तैयारी के लिए उपयोगी हो सकती हैं:
- उत्तराखंड सामान्य अध्ययन (द्वितीय भाग) - रामदीन प्रसाद
- उत्तराखंड सम्पूर्ण भूगोल - एस. के. भट्ट
- उत्तराखंड इतिहास - बिपिन चंद्र पांडेय
- भारत की राज व्यवस्था - एम. लक्ष्मीकांत
- सामान्य विज्ञान (लुसेंट पब्लिकेशन्स) - एल. एल. कुंवर
- सामान्य हिंदी - यशपाल शर्मा और राजेन्द्र अग्रवाल
इसके अलावा, उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के लिए सम्बंधित विषयों के नोट्स, पूर्व वर्षों के पेपर्स आदि भी उपयोगी हो सकते हैं। परीक्षा के सिलेबस को ध्यान से पढ़कर, आप उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के लिए अन्य उपयोगी पुस्तकों के बारे में भी जान सकते हैं।
YOU MAY ALSO LIKE IT -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.