देहरादून के अंबीवाला में निर्माण कार्य पर रोक
मास्टर प्लान - 2041 , ग्राम पंचायत अंबीवाला चाय बागान घोषित
![]() |
देहरादून का अंबीवाला |
मास्टर प्लान 2041 में ग्राम पंचायत अंबीवाला ,देहरादून को पूरी तरह से चाय बागान घोषित कर दिया गया है यहाँ अब कोई भी नया निर्माण कार्य करना अवैध माना जाएगा लेकिन पुराने निर्माण को अनुमति दी गयी है चाय बागान से लगा हुआ अंबी वाला क्षेत्र राजस्व ग्राम है यहाँ पहले खेती होती थी इसलिए सरकारी अभिलेखों
में यह क्षेत्र अब भी कृषि क्षेत्र में ही दर्ज है लेकिन अब यहाँ पूरी तरह से आबादी बस गयी है ,मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अंबीवाला को मास्टर प्लान 2041 के लिए चाय बागान घोषित कर दिया है ,इस सूचना से क्षेत्रवासी हैरान है क्यूकि यहाँ अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के साथ स्कूल ओर कॉलेज भी चलते है लिहाजा सरकार का यह फैसला समझ से परे है यहाँ की आबादी लगभग 6000 है वर्तमान में इस ग्राम पंचायत में केवल 20 प्रतिशत भाग पर ही कम मात्रा में कृषि कार्य किया जाता है सरकार का आदेश आने के बाद यहां नए निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी, क्षेत्र के लोगों में इसलिए भी रोष है कि इस निर्णय के बारे में उनसे कोई राय नहीं ली गयी है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.