अतीक अहमद हत्याकाण्ड
जानिए जिग्ना M16 पिस्तौल के बारे में - अतीक अहमद हत्याकाण्ड

अतीक अहमद हत्याकाण्ड

वैधानिक चेतावनी -भारत में अवैध हथियार रखना न केवल अनैतिक है बल्कि गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है, ये लेख केवल सूचनार्थ है और मै अवैध हथियार रखने का समर्थन बिल्कुल नहीं करता हुं |
भारत में जिग्ना पिस्तौल प्रतिबंधित है अवैध तस्करी के जरिये ये भारत में लाई जाती है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये ये भारत में पहुँचती है फिलहाल इसका इस्तेमाल मलेशिया , फिलीपीन्स पुलिस , अमेरिका कॉस्ट गार्ड और अजरबेजान की पुलिस करती है |
जिग्ना M 16 पिस्तौल में ब्राउनिंग टाइप लॉकिंग सिस्टम है जो उसे पॉवरफुल बनाता है जिग्ना पिस्तौल सबसे तेज़ पिस्टल है क्योंकि इसकी बुलेट एक सेकण्ड में 350 मीटर की दूरी तय करती है यह 9 MM पिस्टल है जिसे तुर्की की कंपनी तिसास ट्रेबजेन आर्म्स इंडस्ट्री बनाती है यह बेहद हल्की और 8.6 इंच लम्बी है एक बार मैगज़ीन भरने के बाद यह लगातार 15 राउंड फायर कर सकती है इसका उत्पादन केवल मांग के आधार पर सीमित संख्या में किया जाता है तुर्की की कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में साढ़े चार लाख रुपया लगभग है, मीडिया रिपोट्स में बताया गया है कि इससे पहले जिग्ना M 16 पिस्तौल का प्रयोग पंजाबी सिंगर सिद्धू मुस्सेवाला की हत्या में भी किया गया था |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.