अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023

उत्तराखण्ड अग्निवीर भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया में हुआ बडा बदलाव-



अग्निवीर भर्ती परीक्षा-

       पूर्व की अग्निवीर भर्ती परीक्षा में सबसे पहले रैली और उसके बाद मेडिकल तथा लिखित परीक्षा होती थी ,वही अब तक दसवीं पास अभ्यर्थी ही अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल हो पाते थे लेकिन अब इसमें व्यापक परिवर्तन किया गया है अब दसवीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते है दसवीं का प्रमाण पत्र वह बाद में जमा करा सकेंगें , संशोधित प्रक्रिया में अब सबसे पहले परीक्षा आयोजित की जाएगी  इसके बाद रैली तथा अंत में मेडिकल की प्रक्रिया होगी, इससे रैली में उमड़ने वाली बड़ी भीड़ से निजात तो मिलेगी ही साथ साथ ही प्रतिभागियों को भी  दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं  की तैयारी  के लिए भी समय मिल सकेगा | 
            नई प्रक्रिया मे जिन्होंने join india army.nic.in website पर पंजीकरण और आवेदन किया है उन्हें पहले सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा बाकि सभी नियम पहले जैसे ही रहेंगे, पंजीकरण के लिए आधार कार्ड या दसवीं का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा इस वर्ष की भर्ती के लिए पोर्टल 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 प्रतियोगी पंजीकरण कर सकते है उत्तराखण्ड में कुल सात केंद्रों  देहरादून ,रूडकी ,पौड़ी ,हल्द्वानी ,नैनीताल ,पिथौरागढ़ , और अल्मोड़ा में अग्निवीर भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है  | 


अग्निवीर भर्ती परीक्षा से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप 7996157222 पर भी संपर्क कर सकते है | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में