जल्दी ही NPS कर्मचारियों को सरकार दे सकती है OPS जैसी गारण्टी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सरकारी कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन के आधार पर मिल सकती है गारंटी
NPS OR OPS |
भारत में सरकारी कर्मचारियों की एक मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना पर अभी तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई है जिसका खामियाजा उसे बीते लोकसभा चुनाव में आशानुरूप प्रदर्शन न कर पाने के रूप में भी देखना पड़ा क्योंकि सभी सरकारी कर्मचारी OPS के पक्ष में है और अभी तक सरकार न तो OPS को लागू कर पायी और न ही NPS को OPS जितना आकर्षक बना पायी , लेकिन अब एक बार फिर सरकार NPS कर्मचारीयों की चिंताओं को दूर करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है और राष्ट्रिय पेंशन प्रणाली का हिस्सा बने सरकारी कर्मचारियों के पेंशन के रूप में उनके अंतिम वेतन का 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच पेंशन देने की सुगबुगाहट सुनी जा रही है , केंद्र सरकार के लिए अपने केंद्रीय कर्मचारियों को अंतिम वेतन के आधार पर 40 से 45 प्रतिशत तक पेंशन गारंटी देना संभव है इसलिए अब सरकार के अंदर ही 50 प्रतिशत की गारंटी देने मांग पर मौखिक स्वीकृति बढ़ रही है |
वित्त मंत्री के आदेश पर सोमनाथ समिति के अध्यक्ष टी वी सोमनाथ की अध्यक्षता में समिति की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं कर सकती है रिपोर्ट के अनुसार केंद्र के पास कोई ऐसा रिटायरमेंट फण्ड भी नहीं है जिसके माध्यम से पुरानी पेंशन योजना के तहत इस योजना को लागू किया जा सकें | इस बार ये संभव है कि केंद्र सरकार भी एक ऐसा फण्ड बनाये जो अलग से पैसे रखें जैसा की कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट बेनिफिट्स फण्ड के रूप में बनाती है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश
- उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे
- भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़
- प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000 किलोग्राम चावल
- उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.