जल्दी ही NPS कर्मचारियों को सरकार दे सकती है OPS जैसी गारण्टी

 सरकारी कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन के आधार पर मिल सकती है गारंटी 

NPS OR OPS 


भारत में सरकारी कर्मचारियों की एक मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना पर अभी तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई है जिसका खामियाजा उसे बीते लोकसभा चुनाव में आशानुरूप प्रदर्शन न कर पाने के रूप में भी देखना पड़ा क्योंकि सभी सरकारी कर्मचारी OPS के पक्ष में है और अभी तक सरकार न तो OPS को लागू कर पायी और न ही NPS को OPS जितना आकर्षक बना पायी , लेकिन अब एक बार फिर सरकार NPS कर्मचारीयों की चिंताओं को दूर करने के बारे में  गंभीरता से विचार कर रही है और राष्ट्रिय पेंशन प्रणाली का हिस्सा बने सरकारी कर्मचारियों के पेंशन के रूप में उनके अंतिम वेतन का 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत  के बीच पेंशन देने की सुगबुगाहट सुनी जा रही है ,  केंद्र सरकार के लिए अपने केंद्रीय कर्मचारियों को अंतिम वेतन के आधार पर 40 से 45 प्रतिशत तक पेंशन गारंटी देना संभव है इसलिए अब सरकार के अंदर ही 50 प्रतिशत की गारंटी देने मांग पर मौखिक स्वीकृति बढ़ रही है  | 

वित्त मंत्री के आदेश पर सोमनाथ समिति के अध्यक्ष टी वी सोमनाथ की अध्यक्षता में समिति की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं कर सकती है रिपोर्ट के अनुसार केंद्र के पास कोई ऐसा रिटायरमेंट फण्ड भी नहीं है जिसके माध्यम से पुरानी पेंशन योजना के तहत इस योजना को लागू किया जा सकें | इस बार ये संभव है कि केंद्र सरकार भी एक ऐसा फण्ड बनाये जो अलग से पैसे रखें  जैसा की कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट बेनिफिट्स फण्ड के रूप में बनाती है | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में