संघ लोक सेवा आयोग ने NDA के लिए जारी की अधिसूचना

  NDA के लिए करें आवेदन , अधिसूचना जारी 

NDA के लिए जारी की अधिसूचना  

संघ लोक सेवा आयोग ने आज 15 मई 2024 को NDA आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन  भरना होगा , इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग की और से अंतिम तिथि 04 जून 2024 निर्धारित की गई है | 

अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन के लिए विंडो भी खोल दी गयी है आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जून 2024 निर्धारित की गई है साथ ही आवेदन पत्र में सुधार के लिए आप को 05 जून 2024 से 11 जून 2024 के बीच लगभग एक सप्ताह का समय दिया गया है , सनद रहे कि संघ लोक सेवा आयोग NDA परीक्षा के माध्यम से NDA , भारतीय नौसेना अकादमी , नौसेना और वायु सेना के लिए रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करता है ये आवेदन दो चरणों में होगा , आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें 

1 -संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर  ओपन करें | 

२-ONE टाइम रजिस्ट्रेशन पर अपना नई रजिस्ट्रशन कराएं | 

३-पंजीकरण के लिए अपना खुद के मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग करें क्योंकि बाद में आप इसी मोबाइल नंबर और ईमेल से पोर्टल पर लॉगिन हो पायंगे | 

४+NDA -2 परीक्षा पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण पूरा करें | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में