विद्यालय समय सारिणी,अवकाशों में प्रस्तावित संशोधनों पर अध्यापकों के सुझाव आमंत्रित

चित्र
अभिभावकों , छात्रों और संस्थाध्यक्षों से भी मांगे गए सुझाव  सुझाव आमंत्रित  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

UPI PAYMENT करते समय गलत जगह कर दिया है ट्रांजक्शन, तुरंत करें ये काम पैसे मिलेंगे वापस

यूनिफाइड पैमेंट इंटरफ़ेस (UPI) है सबसे सुरक्षित और आसान 

तुरंत करें ये काम पैसे मिलेंगे वापस 

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रहा है यूनिफाइड पैमेंट इंटरफ़ेस (UPI ) डिजिटल इंडिया , जो है सबसे आसान और सुरक्षित | गूगल पे , फ़ोन पे , रेज़र पे और अनेक ऐसे यूनिफाइड पैमेंट इंटरफ़ेस (UPI ) है जिन्हे RBI से अनुमति प्राप्त है और जो मुफ्त अपनी सेवाएं दे रहे है इनके माध्यम से पैसे भेजना और पैसा मंगवाना बैंको में लगने वाली लम्बी लाइन से कहीं अधिक आरामदायक भी है | 

कई बार गलती से यूनिफाइड पैमेंट इंटरफ़ेस (UPI ) के माध्यम से हम किसी गलत UPI पर भी ट्रांजक्शन कर देते है और जानकारी के अभाव में कुछ नहीं भी कर पाते है जबकि RBI की गाइडलाइन के अनुसार यदि आप गलत UPI पर पेमेंट कर देते है तो आपको तीन दिनों के भीतर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है लेकिन जितनी जल्दी ये शिकायत दर्ज कराई जाती है उतनी अधिक उम्मीद आप आपके पैसे वापस मिलने की कर सकते है | गलत ट्रांजक्शन होने पर आप इस टोल फ्री नंबर पर तुरंत काल करें और फिर अपने बैंक में भी शिकायत दर्ज करें इसके तुरंत बाद आप भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के ऑनलाइन पोर्टल अपनी शिकायत दर्ज कराएं शिकायत दर्ज करते समय आपको लेनदेन की डिटेल्स जैसे UPI ट्रांजक्शन ID , वर्चुवल पेमेंट अड्रेस , ट्रांजक्शन की धनराशि , ट्रांजक्शन की दिनांक और अपना फ़ोन नंबर देना पड़ेगा, इसके अतिरिक्त आप सम्बंधित गेट वे के सर्विस प्रोवाइडर से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और इन सबके बाद आप उम्मीद कर सकते है कि आपकी धनराशि जल्दी ही आपको वापस मिल सकती है लेकिन सबसे बड़ी सीख ये है कि कोई भी ट्रांजक्शन जल्दबाज़ी में ना करें ध्यान से UPI ID और फ़ोन नंबर देखकर ही पेमेंट को सक्सेस होने की अनुमति प्रदान करें


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें