देश को मिली पहली ए आई टीचर, साड़ी पहनकर पढ़ाएगी छात्रों को
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मेकरलैब्स एडुटेक कम्पनी ने बनाया
पहली ए आई टीचर, साड़ी पहनकर पढ़ाएगी छात्रों को |
भारत सरकार ने पुरे भारत में अटल टिंकरिंग लैब परियोजना को चला रखा है इसी अटल टिंकरिंग लैब का हिस्सा है ये भारत की पहली एआई शिक्षिका जिसका नाम आइरिश रखा गया है इसका उदेश्य स्कूलों में छात्रों के बीच मनोरंजक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों को बढ़ाया जाना है | केरल के तिरूवन्तपुरम के एक स्कूल KTCT पब्लिक स्कूल में इस ए आई टीचर को पहली बार इंट्रोडस किया गया है | ये ए आई टीचर तीन भारतीय भाषा में बात कर सकती है और छात्रों के कठिन से कठिन प्रश्नों के उत्तर भी आसानी से दे सकती है ये ए आई टीचर गणित और विज्ञान के साथ साथ अन्यों विषयों के भी प्रश्नो के उत्तर भी आसानी से दे सकती है , इस ए आई टीचर को इंटेल के हाई क्वालिटी प्रोसेसर से लैस किया गया है इसके साथ ही इसमें एक अतिरिक्त को- प्रोसेसर भी लगाया गया है जिसका उदेश्य ये है कभी जब एक से अधिक कमांड या प्रश्न पूछे जाएँ तो तेजी के साथ प्रोसेस करते हुए तुरंत जवाब दे सकें |
इस ए आई टीचर में चारो तरफ मूवमेंट करने के लिए पहियें लगाए गए है , इसके गले में एक हार भी पहनाया गया है जिसमे एक माइक्रोफोन लगाया गया है इसी हार में एक स्पीकर भी लगाया गया है जिसके कारण जब ये ए आई टीचर बात करती है तो ऐसे प्रतीत होता है कि जैसे ये आवाज इसके गले से आ रही है ये ए आई टीचर आवाज़ को टेक्स्ट में परिवर्तित करने और टेक्स्ट को आवाज़ में परिवर्तित करने की खूबी से पूर्ण है | ये ए आई टीचर नॉलेज बेस्ड CHATGPT प्रोग्रामिंग से युक्त है ये शिक्षण कार्यों के लिए बने अन्य सभी सॉफ्टवेयर और आटोमेटिक यंत्रों से अधिक तेजी से रिस्पांस कर सकती है मेकर लैब्स कंपनी के अनुसार आइरिश ए आई टीचर भारत की पहली जेनरेटिव ए आई टीचर है , केरल के स्कूल में इस ए आई टीचर ने साडी पहनकर खुद को पदार्पित किया और स्कूली छात्रों से हाथ भी मिलाया, निकट भविष्य में और अधिक प्रोग्रेसिव और एडवांस टेक्निक से बने सॉफ्टवेयर आने से शिक्षा के क्षेत्र में इन ए आई टीचर्स का योगदान कितना महत्वपूर्ण हो सकता है ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं रह जाता है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET जुलाई 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा गणित विषय में आये दो प्रश्न के अंको के लिए बोनस अंक देने की मांग जोरों पर
- सी टी नर्सरी योग्यता धारक सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति योग्य नहीं है हाई कोर्ट
- उत्तराखंड में इन कर्मचारियों को बिना गोल्डन कार्ड के भी हेल्थ योजना का लाभ
- उत्तराखण्ड सेट परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित -इस वेबसाइट से देखें अपना रिजल्ट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.