इंजीनियारिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए JEE में आवेदन की कल है अंतिम तिथि

NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी 

एडमिशन के लिए JEE में आवेदन की कल है अंतिम तिथि 

अब NIT , IIT और इंजीनियारिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए JEE मेन परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है यदि कोई छात्र JEE में प्रवेश लेना चाहता है तो उसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र अप्लाई कर देना चाहिए, इसकी अंतिम तिथि दो मार्च 2024 थी लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि इस अंतिम तिथि को बढ़ाकर चार मार्च 2024 की रात्रि तक कर दिया है यानि चार मार्च की रात्रि 10 बज कर 30 मिनट तक इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रशन कर सकते है | इसके शेडूल को NTA ने काफी पहले ही जारी कर दिया था लेकिन 02 मार्च की डेट बोर्ड परीक्षा की डेट के साथ पड़ने के कारण इस तिथि को पुनः परिवर्तित करना पड़ा है | 

पहले की तरह इस वर्ष भी JEE मेन की परीक्षा दो सेशन में हो रही है पहले सेशन की परीक्षा जनवरी और फरवरी हुई थी अब सेशन दो की परीक्षा अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी जिसके आवेदन की अंतिम तिथि कल यानि चार मार्च है | इच्छुक अभ्यर्थी को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर आवेदन की पूरी जानकारी कर लें रजिस्ट्रेशन का समय 4 मार्च 10.30 रात्रि तक है लेकिन फीस जमा करने का समय 4 मार्च 2024 रात्रि 11.50 तक है | इसके बाद 07 मार्च 2024 तक अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में संशोधन करने का अवसर भी दिया जायेगा , फीस पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड ,नेटबैंकिंग या UPI के माध्यम से कर सकते है |


YOU MAY ALSO LIIK IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में