फाइनेंसियल फ्रॉड को रोकने की लिए मोदी सरकार लायी है अचूक उपाय
UPI ट्रांजैक्शन को रिवर्स करने के लिए मिलेगी चार घंटे की विंडो
![]() |
मोदी सरकार लायी है अचूक उपाय |
मोदी सरकार ने पुरे भारत डिजिटल क्रांति के लिए न केवल जागरूक बनाया है बल्कि डिजिटल पेमेंट के लिए कई प्रकार के प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध करायें है जिनसे लोगों की न केवल बैंक तक जाने की दौड़ बची है बल्कि समय की बचत के साथ साथ लेन देन में भी आसानी हुई है लेकिन डिजिटल ट्रांजैक्शन के इस दौर में डिजिटल फाइनेंसियल फ्रॉड भी तेजी से बढ़ा है कुछ डिजिटल चोर सीधे साधे लोगों के बैंक खाते से OTP जानकार फाइनेंसियल फ्रॉड भी कर लेते है इसी समस्या का निराकरण करने के लिए अब मोदी सरकार ने इसका एक अचूक सुरक्षा उपाय खोजने का प्रयास किया है |
इस सुरक्षा उपाय में IMPS,RTGS और UPI सहित सभी ट्रांजैक्शन जो दो हजार रूपये से अधिक के होंगे इनके डिजिटल लेनदेन पर पहली बार चार घंटे की समय सीमा जो इस पैसे को रिवर्स करने की सुविधा देगी ,लगाये जाने की संभावना है इसके लिए सरकार रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया,विभिन्न सार्वजानिक और निजी क्षेत्र के बैंकों और गूगल पे , रेजर पे सहित उद्योग हितकारक समूह के साथ एक मीटिंग भी कर रही है इसमें किसी पेमेंट को रिवर्स करने के लिए चार घंटे की समय सीमा लगाए जाने का विचार है एक अधिकारी ने बताया कि हम पहले इसमें कोई समय सीमा नहीं रखना चाहते थे लेकिन बाद में विचार हुआ कि ये पेमेंट सीमा छोटी खरीदारी को प्रभावित कर सकती है इसलिए अब 2000 रूपये तक की पेमेंट सीमा पर सहमति बनाने की कोशिश है | इसके लागू होने से डिजिटल फ्रॉड के मामलों में कमी आने और डिजिटल फ्रॉड में कमी लायी जा सकेगी क्योंकि गलती से या धोखे से ट्रांजैक्शन होने पर भी आपके पास चार घंटे की रिवर्स विंडो होगी और आप अपनी ट्रांजैक्शन को चार घंटे तक वापस लेने के अधिकारी बन जायेंगे |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- CBSE EXAM 2024 -सीबीएसई ने कोरोना काल से चल रहे इस परीक्षा नियम को बदला
- घमासान- उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग और राजकीय शिक्षक संघ आये आमने सामने
- कुत्ते के काटने पर अब आपको सरकार देगी प्रति दांत के हिसाब से मुवावजा
- GATE EXAM 2024- आवेदन पत्र में सुधार हेतु इस तारीख से खुलेगी करेक्शन विंडो
- क्या है ग्रीन दीवाली ग्रीन पटाखे, कैसे अलग है ये आम पटाखों से
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.