विद्यालय समय सारिणी,अवकाशों में प्रस्तावित संशोधनों पर अध्यापकों के सुझाव आमंत्रित

चित्र
अभिभावकों , छात्रों और संस्थाध्यक्षों से भी मांगे गए सुझाव  सुझाव आमंत्रित  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

मोबाइल की कुछ सेटिंग जिनसे बच्चे एडल्ट कंटेंट न देख सकें

 डिजिटली सेफ लाइफस्टाइल 

डिजिटली सेफ 

आजकल की डिजिटल लाइफ में मोबाइल और अनलिमिटेड इंटरनेट सब घरों में सुलभता के साथ उपलब्ध है इस सस्ते और आसान इंटरनेट एक्सेस ने दुनिया के सारे दरवाजे सबके लिए खोल दिए है इंटरनेट पर वो सब कुछ आसानी से उपलब्ध है जिसकी आपके बच्चों को अभी जरुरत भी नहीं है , मातापिता के लिए समस्या यही से शुरू हो जाती है क्यूकि मोबाइल जीवन में संचार और अध्धयन का सबसे बड़ा साधन भी बनकर उभरा है इसलिए मोबाइल से दूरी भी नहीं बनाई जा सकती है लेकिन आप अपने बच्चों के फोन में निम्न सेटिंग कर उन्हें एडल्ट कंटेंट से काफी हद तक दूर रख सकते है -

  1. GOOGLE  PLAY रेस्ट्रिक्शन्स -
गूगल प्ले रेस्ट्रिक्शन्स एक सबसे बेहतर उपाय है जिससे आप अपने बच्चों को एडल्ट कंटेंट से दूर रख सकते है इसके लिए आपको अपनों बच्चों के फ़ोन के एंड्राइड फ़ोन में गूगल प्ले रेस्ट्रिक्शन को ON करना पड़ेगा , इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाये , इसके बाद लेफ्ट कार्नर में मौजूद सेटिंग्स मे जाये आपको यहाँ पर पैरेन्टल कंट्रोल का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें इसके बाद यहाँ आपको एक पासवर्ड पिन सेट करना होगा , पासवर्ड सेट करने के बाद आप हर केटेगरी के लिए स्टोर बेस ऐज रेटिंग के आधार पर रेस्ट्रिक्शन्स अप्लाई कर सकते है |

   2. क्रोम पर सेफ सर्च ON करें -

गूगल क्रोम में भी सेफ सर्च का विकल्प मिल जाता है इस विकल्प का प्रयोग करने से आपके बच्चे उस कंटेंट तक नहीं पहुंच पाते जिन्हे असुरक्षित घोषित कर देते है इसके लिए आपको क्रोम में जाना होगा इसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें , यह आपको एक नयी विंडो पर ले जाएगा इसके बाद एडवांस सेक्शन में जाये प्राइवेसी पर क्लिक करें यहाँ से सेफ सर्च को ON कर दें |  

3 - एप्लिकेशन लॉक या एप्प लॉक:

आप अपने मोबाइल में एप्प लॉक ऐप इंस्टॉल करके अपने बच्चे को सीमित ऐप्स तक पहुंच दे सकते हैं। ऐप लॉक उपयोग करके आप चुन सकते हैं कि कौन से ऐप्स बच्चे के लिए उपयोग में होंगे और कौन से ऐप्स को बच्चे को उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।

4 - साइफर सर्च या सेफ सर्च इंजन:

आप अपने ब्राउज़र में साइफर सर्च या सेफ सर्च इंजन को एनेबल कर सकते हैं। यह इंजन अश्लील, विपरीत लिंग, या विवादास्पद सामग्री को ब्लॉक करने में मदद करता है और ऐसी सामग्री के परिणाम से बचाता है

5 - फ़िल्टर ऐप्स और ब्राउज़र:

कई ऐप्स और ब्राउज़र उपयोगकर्ताओं को एडल्ट कंटेंट से बचाने के लिए फ़िल्टर और ब्लॉकर उपलब्ध कराते हैं। आप इन ऐप्स का उपयोग करके वेबसाइटों और सामग्री को ब्लॉक कर सकते हैं जो अनुचित हो सकती है।

6 - फैमिली सेफ्टी टूल्स:

बहुत सारे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम फैमिली सेफ्टी टूल्स प्रदान करते हैं जो आपको अपने बच्चे की गतिविधियों को मॉनिटर करने और उन्हें अश्लील या अनुचित सामग्री से बचाने में मदद करते हैं। इन टूल्स के माध्यम से आप अनुचित वेबसाइटों, ऐप्स, और सामग्री को ब्लॉक कर सकते हैं|

7 - उपयोगकर्ता खाता प्रबंधन:

अपने बच्चे के मोबाइल में उपयोगकर्ता खाता प्रबंधन का उपयोग करके आप नियंत्रित कर सकते हैं कि कौन से ऐप्स और सेवाएं उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध होंगी। इसे उपयोग करके आप अनुचित ऐप्स और सामग्री के प्रयोग को रोक सकते हैं |

YOU MAY ALSO LIKE IT -


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें