प्राइवेट स्कूलों में मिला लॉटरी से एडमिशन

शिक्षा के अधिकार से 17000 छात्रों को मिला लाभ

प्राइवेट स्कूलों में मिला लॉटरी से एडमिशन 

सत्र 2023-2024 के लिए 25 प्रतिशत एड्मिशन कोटा शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत 3965 प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन किया था, ये 25 प्रतिशत एड्मिशन कोटा कमजोर और अपवंचित वर्ग के लिए छात्रों के लिए निर्धारित सीट्स को दर्शाता है , इन सीटों के लिए कमजोर और अपवंचित वर्ग के छात्रों की और से 25325 आवेदन आये थे जिनका गहनता से परिक्षण किया गया तो 20837 सही पाए गए, जिनमे से राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी के समक्ष लॉटरी के माध्यम से चयनित कर 17065 छात्रों को उनके इच्छित स्कूल आवंटित कर दिए गए है जबकि शेष छात्रों को स्कूल नहीं मिलने का कारण उनकी और से इच्छित स्कूलों में लॉटरी के कारण दूसरे छात्रों का चयन होने से सीटें उपलब्ध नहीं होना रहा है | 

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी के अनुसार इससे सम्बंधित पूरी जानकारी और परिणाम के लिए विभाग की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है , चयनित छात्रों के सम्बंधित स्कूलों से संपर्क करते ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी , छात्रों को 24 जून 2023 तक चयनित स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा अन्यथा की दशा में प्रवेश निरस्त माना जायेगा ,इस प्रक्रिया के माध्यम से सभी 13 जिलों के स्कूलों में  कमजोर और अपवंचित वर्ग प्रवेश दिए गए है , इनमे उधमसिंह नगर में सबसे अधिक और चमोली जिले में सबसे कम छात्रों को स्कूल चयनित हुए है | 

YOU MAY ALSO LIKE IT -


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में