प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों की फिर बढ़ाई मुश्किलें
शिकायत मिलने पर सरकार लेगी एक्शन
पढाई के नाम पर उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों की जेब काटी जा रही है , एडमिशन फीस बढ़ाने के बाद अब निजी स्कूलों ने NCERT के अलग 6 गुना महँगी प्राइवेट प्रकाशन की किताबे मंगानी शुरू
कर दी है , ज्ञातव्य रहे कि 2017 में तत्कालीन त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने शासनादेश जारी कर राज्य में ICSE को छोड़कर अन्य सभी स्कूलों में NCERT की किताबे अनिवार्य कर दी थी इसके पीछे तर्क था कि निजी स्कूलों
में निजी प्रकाशनों की किताबे महँगी दाम पर बेचीं जाती है फिर 2018 में इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गयी
थी 2020 व 2021 में लम्बे समय तक स्कूल बंद रहे ऐसे में निजी प्रकाशन की किताबों का मामला दब गया था लेकिन अब फिर से निजी स्कूलों मनमानी सामने आने लगी है इस विषय में शिक्षा महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी कहा कि इस तरह महँगी किताबे खरीदने को लेकर दबाव नहीं बनाया जा सकता है इस विषय को
गंभीरता से लिया जायेगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.