उत्तराखंड में पोड टैक्सी
2025 से हरिद्वार में चलेंगी पॉड टैक्सी
उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारपोरेशन की और से तैयार की योजना के अनुसार हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों को जोड़ने के लिए 22 किलोमीटर लम्बे ट्रेक पर चार कॉरिडोर और 21 पॉड स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है जिसका अधिकतम किराया 90 रुपए प्रति व्यक्ति होगा पहले कॉरिडोर में सीतापुर से भारत माता मंदिर जिसमे 14 स्टेशन प्रस्तावित है 14.5 किलोमीटर मार्ग निर्धारित है दूसरा कॉरिडोर सिटी अस्पताल से दक्ष मंदिर तक 3.10 किलोमीटर का है तीसरा कॉरिडोर बाल्मीकि चौक से लालतरों पुल तक है जो मात्र 0.69 किलोमीटर का है और इसमें केवल एक स्टेशन होगा अंतिम कॉरिडोर गणेशपुरम से DAV स्कूल तक 2.4 किलोमीटर का है एक पोड टैक्सी में एक बार में छः लोग बैठ सकते है इस पर कुल 1650 करोड़ रुपए की लागत आएगी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.