उत्तराखंड में पोड टैक्सी

2025 से हरिद्वार में चलेंगी पॉड टैक्सी 

POD TAXI



उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारपोरेशन की और से तैयार की योजना के अनुसार हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों को  जोड़ने के  लिए 22 किलोमीटर लम्बे ट्रेक पर चार कॉरिडोर और 21 पॉड स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है जिसका अधिकतम किराया 90 रुपए प्रति व्यक्ति होगा पहले कॉरिडोर में सीतापुर से भारत माता मंदिर जिसमे 14 स्टेशन प्रस्तावित है 14.5 किलोमीटर मार्ग निर्धारित है दूसरा कॉरिडोर सिटी अस्पताल से दक्ष मंदिर तक 3.10 किलोमीटर का है तीसरा कॉरिडोर बाल्मीकि चौक से लालतरों पुल  तक है जो मात्र 0.69 किलोमीटर का है और इसमें केवल एक  स्टेशन होगा  अंतिम कॉरिडोर गणेशपुरम से DAV स्कूल तक 2.4  किलोमीटर का है एक पोड टैक्सी  में एक बार में छः लोग बैठ सकते है इस पर कुल 1650 करोड़ रुपए की लागत आएगी  | 

YOU MAY ALSO LIKE IT -


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश