एशिया क्रिकेट कप 2023
क्रिकेट के खेल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतज़ार क्रिकेट प्रेमियो को वैसे ही रहता है जैसे दुनिया को फुटबाल विश्व कप का , हाल ही में ये दोनों टीम एशिया कप में भी दो बार एकदूसरे के विरुद्ध खेली और फिर टी 20 क्रिकेट विश्व कप में भी दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है दोनों देशों के खेल प्रेमियों को भी अपनी अपनी टीमों के जिताने का पूरा पूरा जूनून रहता है अब पुनः एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना तय है इस बार सम्भावना यह जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के बीच आपस में एक बार नहीं ,दो बार नहीं , तीन बार आपस में भिड़ने की उम्मीद है यानि पूरा पूरा रोमांच ,पूरा पूरा पैसा वसूल | ये दोनों टीम एशिया कप 2023 में भी भिड़ने वाली है गुरुवार 5 जनवरी 2023 एशियाई क्रिकेट कौंसिल यानि ACC के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट करके बताया कि एशिया कप में कुल 6 टीम प्रतिभाग करेंगी इन टीमों को दो ग्रुप्स में रखा गया है भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है इसी ग्रुप में श्रीलंका की टीम भी है वही दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के साथ एक क्वालीफ़ायर टीम भी ग्रुप में होगी क्वालीफ़ायर टीमों का चयन UAE , हांगकांग , कुवैत और सिंगापुर की टीमों के बीच से होगा यह टूर्नामेंट ONEDAY फॉर्मेट होगा लीग चरण में कुल 6 मैच खेले जायेंगे और इसके बाद सुपर 4 चरण के मैच होंगे सुपर 4 चरण में भी कुल 6 मैच खेले जायेंगे यानी भारत पाकिस्तान और श्रीलंका में किसी एक टीम का सफर पहले ही चरण में समाप्त हो जायेगा इस बार एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जायेंगे| एशिया कप की मेज़बानी पर अभी भी असमंजस -
एशिया कप के मुकाबले 2 सितम्बर 2023 से 17 सितम्बर 2023 के बीच खेलें जायेंगे , पिछले बार एशिया कप श्रीलंका ने जीता था ,भारत ने पहले ही कहा था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर अंकुश नहीं लगाता है तब तक भारत पाकिस्तान के जमीन पर क्रिकेट नहीं खेलेगा इस बात की पुष्टि स्वयं ACC के अध्यक्ष जय शाह ने भी की है तो वही PCB के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा भी एशिया कप पाकिस्तान में ही कराने पर अड़े है| ICC और ACC दोनों देशो के क्रिकेट बोर्ड्स के साथ संपर्क में है कि एशिया कप का स्थान किसी अन्य देश में रखा जाये जिस पर दोनो देश आपस में सहमत हों लेकिन भारत ओर पाकिस्तान के बीच राजनीति सौहार्द और आतंकवाद दो ऐसे बिंदु है जहा पर अक्सर सहमति नहीं बन पाती है जिसका खामियाजा क्रिकेट को उठाना पड़ रहा है लेकिन भारत सरकार आंतकवाद को लेकर बेहद स्पष्ट रुख रखती है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल )-
इंडियन प्रीमियर लीग के लीग मैचेस का आनंद भी आप 23 मार्च 2023 से 24 अप्रैल 2023 के बीच उठा सकते है इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच CSK VERSES RCB के बीच चेन्नई में 23 मार्च को रात 8 बजे से देखा जा सकता है जबकि इंडियन प्रीमियर लीग का आखिरी लीग मैच 24 अप्रैल को SCHEDULE है |
एशिया कप 2023 ओर IPL 2023 schedule ओर अपडेट के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें |
हमारे साथ जुड़ने के लिए कृपया हमें FOLLOW करें |
YOU MAY LIKE ALSO-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.