वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

भारत पाकिस्तान के बीच फिर घमासान

  एशिया क्रिकेट कप 2023 



क्रिकेट के खेल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतज़ार क्रिकेट प्रेमियो को वैसे ही रहता है जैसे दुनिया को फुटबाल विश्व कप का , हाल ही में ये दोनों टीम एशिया कप में भी दो बार एकदूसरे के विरुद्ध खेली और फिर टी 20 क्रिकेट वि
श्व कप में भी दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है दोनों देशों के खेल प्रेमियों को भी अपनी अपनी टीमों के जिताने का पूरा पूरा जूनून रहता है अब पुनः एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना तय है इस बार सम्भावना यह जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के बीच आपस में एक बार नहीं ,दो बार नहीं , तीन बार आपस में भिड़ने की उम्मीद है यानि पूरा पूरा रोमांच ,पूरा पूरा पैसा वसूल | 
ये दोनों टीम एशिया कप 2023 में भी भिड़ने वाली है गुरुवार 5 जनवरी 2023  एशियाई क्रिकेट कौंसिल यानि ACC  के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट करके बताया कि एशिया कप में कुल 6  टीम प्रतिभाग करेंगी  इन टीमों को दो ग्रुप्स में रखा गया है  
भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है इसी ग्रुप में श्रीलंका की टीम भी है  वही दूसरे ग्रुप में  अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के साथ एक क्वालीफ़ायर टीम भी ग्रुप में होगी  क्वालीफ़ायर टीमों का चयन UAE , हांगकांग , कुवैत और सिंगापुर की टीमों के बीच से होगा  यह टूर्नामेंट ONEDAY फॉर्मेट  होगा  लीग चरण में कुल 6  मैच खेले जायेंगे और इसके बाद सुपर 4  चरण के मैच होंगे सुपर 4  चरण में भी कुल 6 मैच खेले जायेंगे यानी भारत पाकिस्तान और श्रीलंका में किसी एक टीम का सफर पहले ही चरण में समाप्त हो जायेगा इस बार एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जायेंगे| 

एशिया कप की  मेज़बानी  पर अभी भी असमंजस -

एशिया कप के मुकाबले  2  सितम्बर 2023  से 17  सितम्बर 2023  के बीच खेलें जायेंगे , पिछले बार एशिया कप श्रीलंका ने जीता था ,भारत ने पहले ही कहा था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर अंकुश नहीं लगाता है तब तक भारत पाकिस्तान के जमीन पर क्रिकेट नहीं खेलेगा इस बात की पुष्टि स्वयं ACC के अध्यक्ष जय शाह ने भी की है तो वही PCB के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा भी एशिया कप पाकिस्तान में ही कराने पर अड़े है|  ICC  और ACC  दोनों देशो के क्रिकेट बोर्ड्स के साथ संपर्क में है कि  एशिया कप का  स्थान किसी अन्य देश में रखा जाये जिस पर दोनो  देश आपस में सहमत हों लेकिन भारत ओर पाकिस्तान के बीच राजनीति सौहार्द और आतंकवाद दो ऐसे बिंदु है  जहा पर अक्सर सहमति नहीं बन पाती है जिसका खामियाजा क्रिकेट को उठाना पड़ रहा है लेकिन भारत सरकार आंतकवाद को लेकर बेहद स्पष्ट रुख रखती है।  

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल )- 

इंडियन प्रीमियर लीग के लीग  मैचेस  का  आनंद  भी  आप 23  मार्च  2023 से 24 अप्रैल 2023  के बीच उठा सकते है  इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच CSK  VERSES  RCB  के बीच चेन्नई में  23  मार्च को रात 8 बजे से देखा जा सकता है जबकि इंडियन प्रीमियर लीग का आखिरी लीग मैच  24  अप्रैल को  SCHEDULE है | 

एशिया कप 2023 ओर IPL 2023 schedule ओर अपडेट के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें | 

  एशिया कप SCHEDULE  2023

हमारे साथ जुड़ने के लिए कृपया हमें FOLLOW करें | 

YOU MAY LIKE ALSO-










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें