वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023

 जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करें | 


नवोदय विद्यालय प्रवेश समिति प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में छात्रों के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित करती है इस बार भी नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए है जिसमे फॉर्म भरने की  अंतिम तिथि  31 जनवरी 2023  है 
पूरे भारत में 661  नवोदय विद्यालय है इन नवोदय विद्यालय में प्रवेश के आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स ऑनलाइन ही फॉलो करने होंगे -
  1. छात्र को केवल एक बार ही प्रवेश परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा यदि पूरी प्रक्रिया के दौरान कहीं भी यह नियम भंग होता है तो आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा जिसकी जानकारी आवेदक को SMS के द्वारा दे दी जाएगी | 
  2. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण होगा | 
  3. OBC  वर्ग को आरक्षण केवल केंद्रीय सूची के अनुसार ही दिया जाएगा | 
  4. अभ्यर्थी के हस्ताक्षर केवल 10 -100 KB साइज में ही अपलोड किये जाएंगे | 
  5. अभ्यर्थी का फोटो केवल 10 -100 KB साइज  में ही अपलोड किये जाएंगे | 
  6. अभ्यर्थी के मातपिता और प्रधानाचार्य जी का प्रमाण पत्र 50 -300  KB के साइज  में ही अपलोड किये जाएंगे|  |
  7. यदि अभ्यर्थी के पास आधार नंबर नहीं है तो ऐसी स्थिति में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मातापिता का मूल निवास प्रमाण पत्र लगाया जा सकता है | 
  8.  कक्षा 3 ,4 और 5  के परीक्षा प्रमाण पत्र भी तैयार रखें | 
  9. अभ्यर्थी  का जन्म 01 -05 -11  से पहले और 30 -04 -13 के बाद नहीं हुआ हो इसमें उपरोक्त दोनों तिथि भी शामिल हैं।
  10. अभ्यर्थी का मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र लगाया जायेगा | 
  11. परीक्षा के लिए कुल 2  घंटे का समय होगा जिसमे कुल 80 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 100 अंक निर्धारित होंगे | 
  12. प्रवेश परीक्षा में 40 प्रश्न मानसिक और बौद्धिक क्षमता के , गणित के 20 प्रश्न और भाषा के 20 प्रश्न पूछे जायेंगे इस प्रकार कुल मिलाकर 80 प्रश्न पुछे जाएंगे|
  13. सभी प्रश्नों के उत्तर ओएमआर  प्रपत्र पर नीले या काले  बाल पेन से भरने है पेंसिल का प्रयोग करना मना  है | 
  14. परीक्षा केंद्र बाद में निर्धारित किये जायेंगे जिसके  विवरण के बारे में  एडमिट कार्ड के द्वारा आवेदकों को सूचित किया जायेगा  | 
कृपया कमेंट सेक्शन में अपने सकारात्मक सुझाव देकर हमें ओर अच्छा करने के लिए प्रेरित करें।

ADMISSION  NOTIFICATION

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें