एक अनोखा उपाय -
सड़क के गड्ढे -
सड़क के गड्ढों से यक़ीनन आप भी मेरी तरह ही परेशान होते होंगे , कई बार तो ये बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन जाते है ,चार पहिया वाले वाहनों की तुलना में ये गड्डे दो पहिया वाहनों व् वाहन चालकों के लिए ज्यादा बड़ी परेशानी का कारण बनते हैं ,भारत में तो 40 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं के पीछे सड़क पर बने गड्ढे ही होते है कभी कभी तो ये गड्ढे इतने गहरे हो जाते है कि स्कूटी जैसे छोटे पहियों वालो वाहनों का टायर यदि इन गड्ढो में गिर जाये तो फिर उसके चालक तो बस को भगवान ही बचा सकता है , बरसात के मौसम में जैसे ये गड्ढे बारूदी सुरंग के जैसे हो जाते है इनमे पानी भरने के कारण आप सड़क पर इनकी गहराई का अनुमान ही नहीं लगा सकते है |
एक अनोखा उपाय -
आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है कि आप लोक निर्माण विभाग की आँख खोलने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प पूरा करते हुए दुसरो को दुर्घटना से भी बचा सकते हैं ,सड़क के गड्ढों मे छोटे व् मुलायम तने वाले पौधे लगाए जिससे कि सामने से आने वाला चालक पौधा लगा देखकर सावधान हो जाये व सुरक्षित यात्रा का आंनद ले सके , ऐसा करने से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि हम सभी सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे व् पर्यावरण को भी आंशिक लाभ पहुँचाते हुए सम्बंधित विभाग का धयान आकर्षित कर सकेंगे ,लेकिन धयान रहे कि सड़क के एकदम मध्य में व् कठोर तने वाले पौधे न लगाए |
चार अन्य प्रमुख उपाय - दुर्घटना से बचने के लिए विषेशतः यदि आप कार चला रहे है तो आपको निम्न चार बातों का अवश्य अनुसरण करना चाहिए -
1 - अपने वाहन के सभी शीशे अच्छे से साफ कर ले जिससे आपको स्पष्ट दिख सके ,आपकी विसिबलिटी बेहतर हो सके |
2 -अपने कार के आगे वाले शीशे पर बिना पानी के वाईपर न चलाये , गाड़ी चलाने से पहले बोनेट खोल कर वाटरबॉक्स में पानी की मात्रा जरूर जाँच ले |
3 -गाडी चलने से पहले गीले कपडे या डस्टर से कार के फॉग लैंप , फ्लड लैंप और रियर लैंप को डस्ट फ्री करना न भूलें |
4 - बी एस 6 मानक की गाड़ियों को प्राथमिकता दें जिसमे फ्रंट पर दोनों और एयर बैग की सुविधा हो , गाड़ी चलाते समय अपनी सीट बैल्ट को बांधना कतई न भूले |
धीरे चले सुरक्षित रहे , जीवन अमूल्य है|
YOU MAY LIKE ALSO -
be aware be brave and love your country.
जवाब देंहटाएं