अटल उत्कृष्ट रा इ का घोडाखुरी में धूम धाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव
प्रधानाचार्य जी द्वारा छात्रों को प्रवेश लेने के लिए किया गया प्रेरित
![]() |
प्रवेशोत्सव |
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी जौनपुर टिहरी गढ़वाल में नए सत्र की शानदार शुरुवात प्रवेशोत्सव मनाकर की गयी , इस भव्य समारोह में कक्षा 6 और कक्षा 9 के नए प्रवेशित छात्रों के साथ साथ उनके माता पिता और अभिभावक भी शामिल हुए | इस बार अटल उत्कृष्ट रा इ का घोडाखुरी में पन्तवाडी , नेग्याना , पवेत, घोडाखुरी और मौगी के अलग अलग स्कूलों से छात्रों ने कक्षाओं में प्रवेश लिया |
![]() |
प्रवेशोत्सव |
प्रधानाचार्य जी श्री प्रशांत बिष्ट समेत कार्यक्रम के संचालनकर्ता श्री लोकेन्द्र सिंह रावत ने छात्रों और उनके मातापिता को अटल उत्कृष्ट रा इ का घोडाखुरी की विशेषताओं के बारे में बताया जैसे कि विद्यालय में ICT लैब में छात्रों के लिए विभिन्न मुद्दों पर समय समय संगोष्ठी आयोजित की जाती है जिससे छात्र देश और दुनिया की आधुनिकताओं से रूबरू हो पाते है , साथ ही पढ़ाई का उच्च स्तर , सभी विषयों के अध्यापकों की सुलभता ,विकासखंड की सबसे अच्छी ईमारत में स्कूल का होना ,बालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग शौचालयों का होना , प्रतिभा दिवस , खेलकूद , पुस्तकालय की उपलब्धता, प्रतिदिन अखबार का आना , कक्षा में परंपरागत ब्लैक बोर्ड के स्थान पर ग्रीन एंड व्हाइट बोर्ड का उपयोग , कंप्यूटर शिक्षा और सभी विषयों के लिए आवश्यक लैब का होना और स्काउट एंड गाइड जैसी गतिविधियों का संचालन |
प्रधानाचार्य जी ने अभिभावकों से नए छात्रों को अटल उत्कृष्ट रा इ का घोडाखुरी में प्रवेश दिलाने के लिए अनुरोध किया जिससे विद्यालय को अपने सेवित क्षेत्र की सेवा का अवसर प्राप्त हो सकें |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- जब कहीं से ना मिले मदद , कोई ना सुने आपकी बात तो सीधे प्रधानमंत्री को ऑनलाइन लिखें शिकायत
- उत्तराखंड में सभी हॉस्पिटल्स में मिलेगा गोल्डन कार्ड पर इलाज , कैशलेस पर भी बोले मंत्री जी
- उत्तराखंड में इन कर्मचारियों को बिना गोल्डन कार्ड के भी हेल्थ योजना का लाभ
- उत्तराखंड के छात्रों को तमिल भाषी प्रदेशों में भ्रमण का अवसर- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
- इस प्रदेश में स्कालरशिप के लिए सामान्य ,OBC के आवेदन करने की समय सीमा SC , ST से अलग क्यों ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.