उत्तराखंड में बढ़ेंगे माननीय विधायकों के वेतन भत्ते , लगभग साढ़े तीन लाख रूपये तक जा सकते है वेतन भत्तों के रूप में

माननीय विधायक के वैयक्तिक सहायक का वेतन भी बढाया जाएगा 

 सरकार का बड़ा फैसला 

उत्तराखंड में 70 सदस्यी उत्तराखंड विधानसभा के विधायकों को अब बढ़े हुए वेतन भत्तों का लाभ मिलेगा इसके लिए गठित तदर्थ समिति ने बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए माननीय विधायकों के वेतन और भत्तों के साथ ही उनके वैयक्तिक सहायक के वेतन में भी वृद्धि की संस्तुति की है हालाँकि अब ये सदन पर निर्भर करता है कि वे इस तदर्थ समिति के निर्णय को किस हद तक स्वीकार करते है , उत्तराखंड में अभी विधायकों को दो लाख नब्बे हजार प्रति माह वेतन भत्तों के रूप में मिल रहे है | 

सुत्रों के अनुसार माननीय विधायकों के वेतन में 20-30 हजार रूपये की वृद्धि की सिफारिश की गयी है इसे साथ ही उनके निर्वाचन क्षेत्र के भत्ते में भी वृद्धि करने की संस्तुति की गयी है | तदर्थ समिति ने कई राज्यों का अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी है विधायकों के कुछ भत्तों को संशोधित भी किया गया है अब विधायकों को 30 हजार रूपये प्रतिमाह डीजल और पेट्रोल के लिए भी नकद दिए जायेंगे, इसमें एक प्रावधान ये भी है विधानसभा के वर्तमान सदस्य या पूर्व सदस्य एम्स की संस्तुति पर विदेश में भी अपना इलाज सरकारी खर्च पर करवा सकेंगे , सरकारी कर्मचारियों की भांति अब विधायक भी कैशलेश इलाज़ यानि गोल्डन कार्ड की सुविधा का लाभ ले सकेंगे इसके अंतर्गत उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल , राजीव गाँधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर और एम्स में उपचार की सुविधा गोल्डन कार्ड के अनुसार प्रदान की जाएगी | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में