वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

NEET-UG 2024 में शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया , 9 मार्च है अंतिम तिथि

फोटो अपलोड के लिए इन निर्देशों को जानें

 

9 मार्च है अंतिम तिथि 

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अभ्यर्थी 9 मार्च 2024 से पूर्व अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें | इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अपना आवेदन भरा जा सकता है | नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसमे फोटो स्कैन , डाक्यूमेंट्स अपलोड करना ,फीस का भुगतान करना भी ऑनलाइन ही करना है | नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) प्रवेश परीक्षा में हर वर्ष लाखों परीक्षार्थी आवेदन करते है इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद MBBS , BDS और ऐसे अनेक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता है कई कॉलेजेस तो अपने यहाँ चलने वाले मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) में मेरिट को आधार बनाते है और उसी आधार पर अपने यहाँ छात्रों को प्रवेश देते है कई कॉलेजेस में नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस भी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) में आई मेरिट को ही आधार माना जाता है | नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) की ये प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की और से रविवार 05 मई 2024 को 13 भाषाओँ में ऑफलाइन मोड में (पेन पेपर मोड में ) में आयोजित की जाएगी | 

इस पूरी प्रक्रिया में आवेदन के लिए अपनी फोटो अपलोड करने का कार्य सबसे महत्वपूर्ण कार्य है NTA की और से इस संदर्भ में निम्न निर्देश परीक्षार्थियों को दिए गए है -

  1. जिस फोटो को आप अपने आवेदन में अपलोड कर रहे है उसी फोटो को परीक्षा परिणाम आने के बाद भी संभालकर रखें | 
  2. आवेदन के लिए आपको स्कैन की गई फोटो , अपने हस्ताक्षर , दाएं और बाएं हाथ की उँगलियों के निशान इसके साथ ही अंगूठा भी शामिल 
  3. यदि आप PWBD श्रेणी में आते है तो प्रमाण पत्र सबमिट करें | 
  4. आपकी फोटो 01 जनवरी 2024 को या उसके बाद ली जानी चाहिए जिसमे पिक्चर लेने की तारीख के साथ अभ्यर्थी का नाम भी लिखा हो | 
  5. फोटो में चेहरा 80% दिखाई देता हो कान भी स्पष्ट रूप से दिखाई दें | 
  6. फोटो चश्मे या टोपी के साथ न हो लेकिन यदि आप स्थाई रूप से चश्मे पहनते है तो आप इस अनुबंध से मुक्त है |  
  7. फोटो की बैकग्राउंड सफेद हो | 
  8. कंप्यूटर से स्थापित या AI बेस्ड फोटो प्रतिबंधित है | 
  9. फोटो अष्पष्ट या फोटो ना लगाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा, आपको फोटो अटैच्ड नहीं करनी है | 
  10. अभ्यर्थी सफेद बैकग्राउंड के साथ पासपोर्ट साइज की 10 फोटो अपने पास रखें , 6 फोटो पोस्टकार्ड साइज की भी लें , 4 *6 साइज की कलर्ड फोटो अपलोड करें | 
   नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) की परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जायेगा जिसका परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित किया जायेगा | इस वर्ष से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG)  आधिकारिक वेबसाइट भी बदल दी गयी है अब इसे neet.ntaonline.in कर दिया गया है | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें