NEET-UG 2024 में शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया , 9 मार्च है अंतिम तिथि
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
फोटो अपलोड के लिए इन निर्देशों को जानें
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अभ्यर्थी 9 मार्च 2024 से पूर्व अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें | इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अपना आवेदन भरा जा सकता है | नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसमे फोटो स्कैन , डाक्यूमेंट्स अपलोड करना ,फीस का भुगतान करना भी ऑनलाइन ही करना है | नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) प्रवेश परीक्षा में हर वर्ष लाखों परीक्षार्थी आवेदन करते है इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद MBBS , BDS और ऐसे अनेक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता है कई कॉलेजेस तो अपने यहाँ चलने वाले मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) में मेरिट को आधार बनाते है और उसी आधार पर अपने यहाँ छात्रों को प्रवेश देते है कई कॉलेजेस में नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस भी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) में आई मेरिट को ही आधार माना जाता है | नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET -UG) की ये प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की और से रविवार 05 मई 2024 को 13 भाषाओँ में ऑफलाइन मोड में (पेन पेपर मोड में ) में आयोजित की जाएगी |
इस पूरी प्रक्रिया में आवेदन के लिए अपनी फोटो अपलोड करने का कार्य सबसे महत्वपूर्ण कार्य है NTA की और से इस संदर्भ में निम्न निर्देश परीक्षार्थियों को दिए गए है -
- जिस फोटो को आप अपने आवेदन में अपलोड कर रहे है उसी फोटो को परीक्षा परिणाम आने के बाद भी संभालकर रखें |
- आवेदन के लिए आपको स्कैन की गई फोटो , अपने हस्ताक्षर , दाएं और बाएं हाथ की उँगलियों के निशान इसके साथ ही अंगूठा भी शामिल
- यदि आप PWBD श्रेणी में आते है तो प्रमाण पत्र सबमिट करें |
- आपकी फोटो 01 जनवरी 2024 को या उसके बाद ली जानी चाहिए जिसमे पिक्चर लेने की तारीख के साथ अभ्यर्थी का नाम भी लिखा हो |
- फोटो में चेहरा 80% दिखाई देता हो कान भी स्पष्ट रूप से दिखाई दें |
- फोटो चश्मे या टोपी के साथ न हो लेकिन यदि आप स्थाई रूप से चश्मे पहनते है तो आप इस अनुबंध से मुक्त है |
- फोटो की बैकग्राउंड सफेद हो |
- कंप्यूटर से स्थापित या AI बेस्ड फोटो प्रतिबंधित है |
- फोटो अष्पष्ट या फोटो ना लगाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा, आपको फोटो अटैच्ड नहीं करनी है |
- अभ्यर्थी सफेद बैकग्राउंड के साथ पासपोर्ट साइज की 10 फोटो अपने पास रखें , 6 फोटो पोस्टकार्ड साइज की भी लें , 4 *6 साइज की कलर्ड फोटो अपलोड करें |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- उत्तराखण्ड सेट परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित -इस वेबसाइट से देखें अपना रिजल्ट
- इस राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ मिलकर रोबोट करेगा मदद विज्ञान पढ़ाने में
- भारत की सबसे कठिन लेकिन आकर्षक परीक्षाओं में से एक परीक्षा है ये
- उत्तराखण्ड Borad Exams:-शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं में नक़ल रोकने के लिए इन अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना अन्य पिछड़ा वर्ग ,घुमक्कड़ जाति के छात्रों के लिए है वरदान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.