उत्तरकाशी के अटल उत्कृष्ट स्कूल में शिक्षा महानिदेशक का औचक निरीक्षण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
बिना प्रभारी प्रधानाचार्य के कौन करेगा विवेकाधीन अवकाश स्वीकृत
शिक्षा महानिदेशक का औचक निरीक्षण |
राजकीय शिक्षक संघ आज कल शिक्षकों के हितों के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा है और हम सब उसके सदस्य होने के साथ साथ उसके लिए एक बड़ा हथियार भी है अभी एक दिन पूर्व ही शिक्षा महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी जी ने उत्तरकाशी जिले के एक प्रमुख अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी का औचक निरीक्षण किया है इस बीच उन्होंने स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर सहित छात्रों की नोट बुक भी चेक करते हुए शिक्षकों को भी उचित निर्देश दिए है , उन्होंने बच्चो को अच्छी हैंड राइटिंग लिखने के लिए भी प्रोत्साहित किया तथा शिक्षकों की भी प्रशंसा की |
पूरे प्रदेश में आजकल प्रभारी प्रधानाचार्यों ने अपने प्रभारी प्रधानाचार्यों के दायित्वों का त्याग किया हुआ है जिसके कारण शासन को सूचनाएं मिलने में भी समस्या आ रही है और विद्यालयी स्तर पर भी कई प्रकार की समस्या दिखाई दे रही है इन्ही समस्याओं के दृष्टिगत अभी खंड शिक्षा अधिकारी चम्पावत ने दिनांक 25 नवंबर 2023 दिन शनिवार के विवेकाधीन अवकाश के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये है सभी अध्यापकों को ये निर्देश पढ़ने चाहिए और मनन भी करना चाहिए | इस पत्र के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी चम्पावत प्रधानाचार्य और आहरण वितरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए लिखते है कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड की प्रांतीय कार्यकारिणी और जिल कार्यकारिणी के पत्र द्वारा कार्यालय को अवगत कराया गया है कि आप 17 नवंबर 2023 को प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद से मुक्त हो जायेंगे और तब आप केवल अपने मूल पद के दायित्व का ही निर्वहन करेंगे परन्तु 22 नवंबर 2023 के आपके पत्र द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि 25 नवंबर 2023 विद्यालय में विवेकाधीन अवकाश रहेगा |
अतः आप स्पष्ट करें कि 25 नवंबर 2023 को विद्यालय में विवेकाधीन अवकाश की सूचना किस कार्मिक ने और किस प्राधिकार के अंतर्गत अधोहस्ताक्षरित कार्यालय को हस्ताक्षरित करके दी है यदि इसमें अनधिकृत रूप से कोई भी अनियमितता पायी जाती है तथा अवकाश की तिथि में शिक्षण कार्य बाधित होता है तो सम्बंधित कार्मिकों के विरुद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी और कार्मिक इसके लिए स्वंय जिम्मेदार होंगे |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- NCERT की पाठ्यपुस्तकों में शामिल हो सकते है महाकाव्य
- मोटिफिकेशन एप्लीकशन -2250 शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता खुलेगा जल्दी ही
- UGC-NET परीक्षा पहली बार में उत्तीर्ण करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
- बैंक बैलेंस जीरो होने पर भी कर पाएंगे UPI से पेमेंट
- उत्तराखण्ड सरकार ने दी अम्ब्रेला एक्ट को मंजूरी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.