समझे आसान स्टेप्स में - भाग -1
उत्तराखंड सरकार की सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं में से एक आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के बारे में , यदि आप सार्वजनिक सेवा में कार्यरत है और आपका गोल्डन कार्ड स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आपके मासिक वेतन से मासिक अंशदान की कटौती होती है तो सबसे पहले अपने कार्यालय के माध्यम से या अपने डी डी ओ के माध्यम से अपने परिवार के सभी सदस्यों को जो आप पर आश्रित है INTEGRATED FINANCIAL SYSTEM (IFMS) में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर ले क्यूकि जब तक आप ये पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी नहीं कर लेते तब तक आप आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत अपने बीजक या बिल को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण देहरादून प्रतिपूर्ति के लिए नहीं भेज सकते है लगभग एक सप्ताह के समयांतराल मे डी डी ओ से पास होते हुए ये पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है,अब आप आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए अधिकृत हो जाते है |
आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना-
आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना में पंजीकृत हो जाने के बाद सम्पूर्ण प्रक्रिया दो भागों में पूरी की जाती है -
1 - जिस चिकित्सालय में आप उपचार ले रहे है पहले ये देख ले कि वो चिकित्सालय प्राधिकरण की हॉस्पिटल सूची में शामिल है या नहीं,प्राधिकरण के साथ जुड़े हॉस्पिटल की सूची जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- |
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण |
2 -अगर इन सूची से बाहर किसी हॉस्पिटल से आप उपचार ले रहे है तो अपने डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन और सभी बिल और टेस्ट रिपोर्ट्स के बिलों पर अपने डॉक्टर के सिग्नेचर और मोहर लगवा ले और निम्न फोर्मट्स का प्रिंट आउट लेकर सभी प्रविष्ठियां भरकर कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून या मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से पता करके उचित जगह पर जहां पर निर्देश दिए गए हो ,CMO से प्रतिहस्ताक्षरित करवा ले ,इसके लिए आपको निम्नलिखित फॉर्मेट की आवश्कयता पड़ेगी इन लिंक्स से आप प्रिंट आउट ले सकते हैं - |
ATAL AYUSHMAN UTTRAKHAND YOJNA |
3 -
अगर आप सूची से संबंध किसी हॉस्पिटल से आप उपचार ले रहे है तो अपने डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन और सभी बिल और टेस्ट रिपोर्ट्स के बिल्स पर अपने डॉक्टर के सिग्नेचर और मोहर लगवा ले और निम्न लिंक में दिये गये फोर्मट्स का प्रिंट आउट लेकर उसमे सभी प्रविष्ठियां भरकर अनिवार्यता फॉर्म भरकर साथ में सभी बिल और प्रिसक्रिप्शन संलग्न कर सीधे IFMS में अपनी आई डी लॉगिन कर ऑनलाइन एन्ट्री करते हुए बिल और प्रपत्रों को अपलोड कर अपने DDO को सूचित कर दे कि वो अपनी ऑपेरटर आई डी और सुपरवाइजर आई डी से लॉगिन कर HRMS टैब में जाकर आपके चिकित्सा बिल को प्राधिकरण को फॉरवर्ड कर दें |
टोल फ्री नंबर |
,जैसे ही DDO ऐसा करते है आपके पास एक SMS आता है जिसमे आपके प्रकरण का यूनिक नंबर आपको दिया जाता है ,भविष्य में आप अपने प्रकरण के बारे में इसी नंबर के माध्यम से पूछ्ताछ कर सकते है प्राधिकरण ने पूछताछ करने के लिए एक TOLL FREE फ़ोन नंबर 155368 भी जारी किया है, सभी प्रकार की औपचारिकताए पूरी करने के बाद 15 से 30 दिनों में आपके पैसे आपके बैंक खाते में जमा कर दिए जाते है ,इसके लिए आपको निम्नलिखित फॉर्मेट की आवश्कयता पड़ेगी -राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के गोल्डन कार्ड सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिए निम्न शासनादेश का भी अध्ययन अवश्य कर ले क्योकि उपरोक्त सभी जानकारी हमने भी इसी शासनादेश से ही संकलित की है -
कृपया नीचे बॉक्स में अपनी टिप्पणी (प्रतिक्रिया) अवश्य दें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.