संदेश

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए

चित्र
  उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा में पास होना हुआ ओर भी आसान - उत्तराखण्ड  बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी-          उत्तराखंड सरकार राज्य में  शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने के लिए  निरन्तर  प्रयासरत है, अटल उत्कृष्ट विद्यालय  की स्थापना करना इसी कड़ी का एक भाग था , इसी क्रम में एक कदम ओर आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए उत्तराखंड सरकार एक नयी व्यवस्था आरम्भ करने जा रही है जिसके लागू हो जाने के बाद  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा पास करना ओर भी अधिक आसान हो जायेगा, उत्तराखंड सरकार  कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाने जा रही है जिसके अनुसार यदि कोई परीक्षार्थी  उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में अधिकतम दो विषयों में अनुतीर्ण होता है या उसके अंक कम आते है तो ऐसे परिक्षार्थी को  उत्तराखंड बोर्ड अंक सुधार या परीक्षा उत्तीर्ण करने का एक दूसरा अवसर देगा ,सरकार का प्रयास है कि इस प्रस्ताव को पास करके आगामी शैक्षिक सत्र 2023 -2024  से ही आरम्भ कर दिया जाए |    ...

Old Pension Scheme

चित्र
 भारत सरकार दे  सकती है  पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर - ये तीन विकल्प  क्या सरकार भी है सजग कर्मचारियों के हितों के प्रति -        सरकार आरम्भ से ही पुरानी पेंशन योजना में दो पक्ष रखने के लिए मन बनाये हुए थी,फिर इस बात पर तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने नई पेंशन योजना पर अपनी अंतिम मोहर लगाकर शुरुवात कर दी , नई पेंशन योजना और पुरानी पेंशन योजना में जो सबसे बड़ी समस्या है वो है सेवानिवृति के समय पेंशन धनराशि  की कोई गारंटी का ना होना क्यूकि इसमें अंतिम पेंशन धनराशि शेयर मार्केट में शेयर की कीमत पर निर्भर करती है और ये ही कर्मचारियों के विरोध का सबसे बड़ा कारण है क्यूकि पिछले कुछ वर्षों में देखने में ये आ रहा है कि नई पेंशन योजना में अंतिम वेतन यदि 100000 रुपए भी है तो भी पेंशन धनराशि लगभग 1500 या 2500 रुपए तक ही बन रही है , सरकार अपने विधायकों के लिए तो पुरानी पेंशन योजना चाहती है लेकिन एक कर्मचारी जो औसतन 30 वर्षों तक विभाग में अपनी सेवा दे रहा है उसके लिए वो शेयर मार्किट आधारित नई पेंशन योजना ही चाहती है, सरकार का  द...

CHATGPT OpenAi सर्च इंजन

चित्र
  GOOGLE SEARCH ENGINE से दो कदम आगे CHATGPT OPEN AI  जाने CHATGPT OPENAI  के बारे में -               CHATGPT OPENAI माइक्रोसॉफ्ट का प्रोग्राम है जो अपनी सटीक जानकारी देने के लिए जाना जाता है इसकी ये ही विशेषता इसे GOOGLE सर्च इंजन से बेहतर बनाती है जहाँ गूगल सर्च इंजन किसी वर्ड को सर्च करने पर कई विकल्प दर्शाता है तो CHATGPT OPENAI सबसे बेहतर एक विकल्प दिखाता है जिससे यूजर का समय बचता है ,यद्यपि इसके मुकाबले के लिए गूगल भी वर्षो से तैयारी कर रहा था लेकिन उसे माइक्रोसॉफ्ट के CHATGPT  के लांच हो जाने पर अपना प्रोग्राम BARD सर्च  इंजिन 8 फरवरी 2023 को ही लांच करना पड़ा जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये कहानी और वास्तविकता में भी अंतर कर सकता है |  इसके बेसिक मॉडल को फ्री में उपयोग कर सकते है लेकिन अपडेट वर्शन के लिए 20 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे । CHATGPT का पूरा नाम चैट जनेरेटिव प्री ट्रेंड्स ट्रांसफॉमर है जो AI पर आधारित प्रोग्राम है |   CHATGPT OPENAI में  कैसे करें LOGIN -         Ch...

सब देख रहा है परिवहन विभाग उत्तराखण्ड

चित्र
  सावधान  ( क्या ई -परिवहन उत्तराखण्ड की और से आपको भी आया है ये SMS) उत्तराखण्ड परिवहन विभाग भेज रहा है वाहन चालकों को SMS -             जब कभी आप दिन के समय भीड़ भाड़ वाली सड़क पर रात या तड़के सवेरे ड्राइविंग करते है तो मन में आता होगा  कि आज तो सड़क पर कोई भी नहीं है एक बार अपनी गाड़ी को इस सड़क पर भी 90 या 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाकर देखा जाये या फिर आज इस सड़क पर भी जल्दी से टाइम कवर कर लिया जाये या इस सड़क पर गाड़ी की गति बढ़ाकर आनंद लिया जाये आज तो ट्रैफिक पुलिस भी नहीं देख रही है कौन सा चालान कर लेगी लेकिन ये गति आपका जीवन दांव लगा सकती है ,सतर्क  रहे ,सावधान रहे  ,क्यूकि शहर में तीसरी आंख आपको लगातार देख रही है |  उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने देहरादून में सड़क स्पीड नापने वाले स्पाई कैम जगह जगह पर लगाए है जो आपकी रफ़्तार को लगातार देख व नोटिस कर पुलिस या परिवहन को अपडेट भेज रहे है , जहाँ से आपके गाडी के पंजीकृत नंबर से आपका फ़ोन नंबर निकाला जाता है फिर उस फ़ोन नंबर पर SMS अलर्ट भेजा जाता है  ,इसी संदर्भ में उत्तराखंड ...

उत्तराखण्ड सरकार देगी

चित्र
 नए स्टार्टस-अप को मासिक भत्ता - उत्तराखण्ड सरकार देगी  स्टार्ट अप को मासिक भत्ता -                    उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक अहम् निर्णय लिया है जिसके तहत प्रदेश सरकार अगले पांच वर्षो में एक हजार नए स्टार्टस अप शुरू करने की दिशा में कदम उठाएगी और 200 करोड़ रूपये का एक अलग वेंचर फण्ड भी बनायेगी जिसके माध्यम से सरकार प्रदेश में स्वरोजगार के नए अवसर खोजेगी , पढ़े लिखे नौजवानों को अपना रोजगार स्थापित करने में सहायता मिलेगी |                      इसके लिए सरकार युवाओं को स्टार्ट अप की तरफ आकर्षित करने के लिए मान्यता प्राप्त स्टार्ट अप को एक मुश्त मासिक भत्ता भी प्रदान करगी जिसका प्रयोग वो अपनी इनपुट लागत को कम करने और अपने उत्पादन को बढ़ाने में कर सकते है इसके अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्टार्ट अप या किसी छात्र या व्यक्ति या समूह को ग्रामीण क्षेत्र में काम करने के लिए 20000 रूपये क...

अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में काउंसिलिंग और गाइडेंस कार्यशाला

चित्र
घोडाखुरी में   कैरियर काउंसिलिंग   और गाइडेंस कार्यशाला - समग्र शिक्षा अभियान   अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडखुरी                        अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में आज समग्र शिक्षा अभियान के आलोक में कॉन्सलिंग एंड गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे डॉक्टर दिनेश चंद्र एसोशिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय नैनबाग मुख्य कौंसिलर थे ,डॉक्टर दिनेश चंद्र जी अपने विषय के विद्वान और अनुभवी प्रोफेसर है, जिनके अनुभव से आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडखुरी के छात्र और छात्राएं प्रेरित हुए , प्रोफेसर चद्र जी ने अपने लगभग पैंतालीस मिनट के सेशन में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी के छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए अपने अंदर पढ़ाई की गहनता और लगन को लेकर बात की उन्होंने कहा कि चीन जैसे देशों में 12 वर्ष की आयु से ही बच्चे का भविष्य निर्धारित कर दिया जाता है वहां उसकी रूचि के अनुसार उसे आरम्भ से उसी क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया जाता है जिसमे उसकी रूचि होती है भा...

भारत ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बाद तीसरे स्थान पर

चित्र
 कश्मीर में  मिला 3,384 अरब का खजाना  कश्मीर में मिले लिथियम  के भंडार -             भारत में  पहली बार लिथियम के भण्डार मिले है ,कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है ये बात आज पुनः सच हो गयी जब खनन मंत्रालय को कश्मीर के रियासी जिले में सलाल हैमाना इलाके में लगभग 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला ,जिसके साथ साथ सोने का भंडार भी मिला है ,सेंट्रल जिओलॉजिकल प्रोग्रामिंग बॉर्ड की रिपोर्ट के अनुसार लिथियम के अतिरिक्त 15 अन्य संसाधन के भंडार भी प्राप्त हुए है जो पोटाश,मॉलिब्लडेनम , बेस मेटल से जुड़े खनिज है |  बाजार में क्या है कीमत लिथियम की - लिथियम की कीमत बदलती रहती है जो शेयर बाजार के आधार पर प्रतिदिन तय होती है लिथियम की कीमत औसतन 58  लाख रूपये प्रति टन है इस हिसाब से देखें तो भारत में 59 लाख टन का भंडार मिला है जिसकी औसतन कीमत लगभग 3386 अरब रुपए होगी ,लिथियम का ये भण्डार भारत को ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बराबर ला खड़ा कर देगा क्यूकि अबतक भारत अपनी जरुरत के अनुसार लिथियम चीन या ऑस्ट्रेलिया से ही आयात करता था जिसके लिए उसे बड़...