वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

अटल में पूर्व से कार्यरत कुछ शिक्षकों के पास नहीं है नियुक्ति पत्र ,शिक्षक संघ करें सहायता

अटल में पूर्व से कार्यरत चयनित शिक्षकों के पास नियुक्ति पत्र ना होना बना एक समस्या 

शिक्षक संघ करें सहायता 

 अगस्त 2021 में जब पहली बार अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए परीक्षा उपरांत चयनित सूची घोषित की गयी थी तो उसमे कई ऐसे शिक्षक भी शामिल थे जो पहले से ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनात थे लेकिन विभाग ने  दिनांक 16 अगस्त 2021 आदेश के अनुसार इन पूर्व से ही अटल में तैनात शिक्षकों को पूर्व कार्यरत विद्यालयों में ही रहने के लिए विकल्प देने का आदेश दिया था साथ ही ये भी लिखा था कि विकल्प ना देने की स्थिति में इन्हे पूर्व विद्यालय में ही नियुक्त माना जाएगा , ऐसी दशा में अटल में कार्यरत कुछ शिक्षकों ने भी ये मान लिया था कि इस आदेश के आधार पर पूर्व से अटल में नियुक्त शिक्षकों को विकल्प न देने पर विभाग स्वयं उन्हें पूर्व अटल विद्यालय में ही पदस्थापित मान लिया जायेगा तो स्वाभाविक रूप से उन्होंने विकल्प पत्र भी नहीं भरा और ये विचार किया कि अटल परीक्षा उत्तीर्ण करके आये अन्य शिक्षकों की भांति विभाग स्वयं इन्हे भी कुछ समय बाद नियुक्ति पत्र या पदस्थापना पत्र जारी कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इन्तज़ार लम्बा होता गया , अब जब एडुकेशन पोर्टल में अटल में कार्यरत शिक्षकों के पद नाम के आगे अटल जोड़ने का आदेश आया तो पोर्टल कोर्डिनेटर ने नियुक्ति पत्र की मांग की लेकिन नियुक्ति पत्र या पदस्थापना पत्र ना होने से इन शिक्षकों को अटल परीक्षा चयनित होने के बाद भी अटल के सेवा गुणांकों का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है ,मेरा राजकीय शिक्षक संघ से अनुरोध है कि इस समस्या की और ध्यान आकर्षित करें और समस्या का हल निकालने का प्रयत्न किया जाएँ जिससे इन शिक्षकों को भी अटल चयनित होने बाद सेवा गुणांकों का लाभ मिल सकें | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें