अब व्हाट्स एप चलाने के देने होंगे पैसे

 01 जून से लगेगा चार्ज 

                     व्हाट्स एप बिज़नेस

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है देश के लगभग प्रत्येक नागरिक के पास स्मार्ट फ़ोन है लोगो में दिन प्रतिदिन व्हाट्स एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लेकर क्रेज और एडिक्शन बढ़ता जा रहा है ,व्हाट्स एप  मेटा कंपनी का एप है अब मेटा ने अपने व्हाट्स एप  मैसेजिंग एप को मॉनीटाइज़ करने का फैसला किया है , आपको बता दें कि मेटा का व्हाट्स एप तीन प्रकार के बिज़नेस इनिशिएटिव केटेगरी में काम करता है केटेगरी के अनुसार इनका चार्ज निर्धारित किया जाता है , व्हाट्स एप पर 01 जून 2023 से चार्ज लगाया जायेगा लेकिन ये चार्ज केवल व्हाट्स एप बिज़नेस केटेगरी पर लगाया जायेगा जनरल व्हाट्स एप केटेगरी पर कोई किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगाया जायेगा | 
    अभी तक व्हाट्स एप  बिज़नेस के हर एक कन्वर्सेशन 0.48 पैसे की दर से चार्ज लगाया जाता है जिसे अब 01 जून 2023 से बढ़ाकर मार्केटिंग मैसेजिंग केलिए 0.7265 पैसे कन्वर्सेशन चार्ज किया जा रहा है इसके अतिरिक्त प्रति  मैसेजिंग के लिए अथेंटिकेशन की प्राइसिंग का रेट बाद में निर्धारित किया जायेगा | 

क्या है व्हाट्स एप बिज़नेस -

व्हाट्स एप बिज़नेस एप सामान्य व्हाट्स एप से अलग होते है सामान्य व्हाट्स एप के कोई किसी भी प्रकार का चार्ज अभी तक मेटा की और से नहीं लगाया गया है लेकिन अब इसके बिज़नेस व्हाट्स एप पर चार्ज लगेगा, व्हाट्स एप बिज़नेस अकॉउंट नॉर्मल व्हाट्स एप अकाउंट से अलग होते है इन अकाउंट्स में आपको कई प्रकार के अलग फीचर्स दिए जाते है अपने प्रमोशन मैसेज से आप किसी अन्य व्यक्ति या फर्म के साथ अपनी प्रमोशन मैसेज या स्टोरी जोड़कर अपने बिज़नेस को और अधिक प्रमोट कर सकते है लेकिन इसके लिए अलग से चार्ज देना होता है 01 जून से इसी चार्ज में वृद्धि की गयी है नार्मल व्हाट्स एप अकाउंट पहले की तरह फ्री चलता रहेगा | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में